Rohit Sharma arrives at The Oval as India dominate Day 3 ENG vs IND 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन एक दिलचस्प नज़ारा देखने को मिला। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ओवल में नज़र आए, जिससे दर्शकों में उत्साह की लहर दौड़ गई। वह भले ही इस फॉर्मेट का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन उनका मैदान में आना टीम और फैंस दोनों के लिए मोटिवेशन की तरह काम कर गया।
कैज़ुअल लुक में नजर आए रोहित पूरी तरह रिलैक्स मूड में थे। जब कैमरा उनकी तरफ घूमता, तो दर्शकों की तालियों और चीयर्स से मैदान गूंज उठता। फैंस के बीच आज भी उनकी पॉपुलैरिटी वैसी ही बनी हुई है, जैसी कप्तानी के दौर में थी।
आकाश दीप और जायसवाल की शानदार बल्लेबाज़ी
तीसरे दिन का खेल शुरू होते ही भारत ने मैच पर पकड़ बनाना शुरू कर दिया। नाइटवॉचमैन के तौर पर उतरे आकाश दीप ने सभी को चौंका दिया। जहां उन्हें सिर्फ वक्त काटने के लिए भेजा गया था, वहीं उन्होंने 66 रन बनाकर अपनी उपयोगिता साबित कर दी।
आकाश ने आत्मविश्वास से भरे कुछ आकर्षक शॉट्स लगाए और इंग्लैंड के तेज़ गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। उनकी इस पारी ने भारत की नींव को और मज़बूत किया।
दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर शानदार फॉर्म का प्रदर्शन किया। उन्होंने तेज़ी से रन बटोरते हुए अपना शतक पूरा किया और 118 रन बनाए। उनकी बल्लेबाज़ी में पहले जैसी ही परिपक्वता और नियंत्रण साफ झलक रहा था।
सीरीज़ में बराबरी की उम्मीद के साथ भारत आगे
खबर लिखे जाने तक, भारत की कुल बढ़त 259 रन हो चुकी है और रविंद्र जडेजा 24 रन बनाकर और ध्रुव जुरेल 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। इंग्लैंड के प्रमुख गेंदबाज़ क्रिस वोक्स के बाहर होने और पिच के धीमा होने का फायदा भारतीय बल्लेबाज़ पूरी तरह उठा रहे हैं।
रोहित शर्मा की मौजूदगी के बीच खिलाड़ियों के हावभाव में भी एक अलग आत्मविश्वास देखा गया। ऐसे मौकों पर सीनियर खिलाड़ियों का मैदान में होना युवा खिलाड़ियों को सकारात्मक ऊर्जा देता है।
क्या सीरीज़ को 2-2 से बराबर कर पाएगी टीम इंडिया?
यह पांचवां और आखिरी टेस्ट है और भारत के पास यह सीरीज़ ड्रॉ करने का सुनहरा मौका है। जिस तरह से टीम की शुरुआत हुई है, वह संकेत देता है कि अगर जडेजा और जुरेल का अच्छा योगदान मिला, तो भारत एक मजबूत स्कोर खड़ा कर सकता है।
इसके बाद गेंदबाज़ों के पास इंग्लैंड को दबाव में लाकर जीत की ओर बढ़ने का अच्छा मौका होगा। अगर ऐसा हुआ, तो ओवल में सिर्फ टीम इंडिया ही नहीं, बल्कि दर्शकों के बीच बैठे रोहित शर्मा भी मुस्कुराते नज़र आएंगे।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।