Tuesday, July 15

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी में बड़ा बदलाव आया है। लॉर्ड्स टेस्ट में भारत की हार के सबसे बड़े विलेन बने इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बसीर अब पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने पुष्टि की है कि बसीर चोट के कारण शेष टेस्ट मैचों में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। बसीर के बाहर होते ही सोशल मीडिया पर भारतीय फैंस की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है।

जिस खिलाड़ी ने भारत के करोड़ों फैंस का दिल तोड़ा, वही अब मैदान से बाहर हो गया। लॉर्ड्स में भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बने बसीर ने मोहम्मद सिराज को आउट कर इंग्लैंड को 22 रन से जीत दिलाई थी। अब बसीर का सफर बीच में ही थम गया है। इस खबर के सामने आते ही फैंस ने इसे ‘करमा’ बताया और कई लोगों ने कहा कि ‘जिसने हमारा दिल तोड़ा, किस्मत ने उसका साथ छोड़ दिया।’

इंग्लैंड को बड़ा झटका, भारत को राहत

इंग्लैंड के लिए ये झटका इसलिए बड़ा है क्योंकि बसीर ने लॉर्ड्स में दबाव में बेहतरीन गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई थी। दूसरी पारी में भारत जब धीरे-धीरे लक्ष्य की ओर बढ़ रहा था तब बसीर ने बाजी पलटी थी। उनके बाहर होने से इंग्लैंड का स्पिन डिपार्टमेंट कमजोर हो गया है। हालांकि इंग्लैंड ने अब तक उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है।

वहीं भारत के लिहाज से ये खबर राहत देने वाली है। लॉर्ड्स में बसीर की गेंदबाजी ने जडेजा समेत निचले क्रम के बल्लेबाजों को जकड़ रखा था। उनके न होने से भारत को आगे के टेस्ट में मनोवैज्ञानिक बढ़त मिल सकती है।

लॉर्ड्स में बसीर ने कैसे तोड़ा था भारत का दिल

लॉर्ड्स टेस्ट की बात करें तो शोएब बसीर ने भारत की दूसरी पारी में आखिरी विकेट लेकर मैच खत्म किया था। भारत जीत से सिर्फ 22 रन दूर था और जडेजा क्रीज पर डटे हुए थे। लेकिन सिराज के रूप में आखिरी विकेट गिरते ही भारत की उम्मीदें टूट गईं। बसीर ने सिराज को बोल्ड कर दिया और इंग्लैंड ने 22 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

यही वजह है कि बसीर का नाम भारतीय फैंस के जेहन में उस खिलाड़ी के तौर पर दर्ज हो गया जिसने भारत की जीत छीन ली। अब उनके बाहर होने पर सोशल मीडिया पर कई फैंस ने मजाक में कहा कि ‘जडेजा का बदला तो किस्मत ने ले लिया।’

इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल

अब सवाल है कि इंग्लैंड बसीर की जगह किसे टीम में शामिल करेगा। क्या किसी अनुभवी स्पिनर को बुलाया जाएगा या किसी नए चेहरे को मौका मिलेगा? बसीर का रिप्लेसमेंट ढूंढना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने दबाव में शानदार गेंदबाजी का नमूना पेश किया था।

भारत को वापसी का सुनहरा मौका

भारत के पास अब सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका है। टीम को बल्लेबाजी में सुधार लाना होगा, खासकर टॉप ऑर्डर को। साथ ही गेंदबाजों को भी इंग्लैंड को कम स्कोर पर रोकने की रणनीति बनानी होगी। जडेजा, बुमराह और सुंदर जैसी ताकतें अगर एकजुट होकर खेलें तो भारत वापसी कर सकता है।

फैंस को मिला इमोशनल सुकून

शोएब बसीर के बाहर होने से भारतीय फैंस को भले ही आधिकारिक तौर पर कोई फायदा न हुआ हो, लेकिन एक इमोशनल सुकून जरूर मिला है। लॉर्ड्स टेस्ट की हार से फैंस अब भी दुखी हैं, लेकिन इस खबर ने उनके गुस्से और निराशा को थोड़ी राहत दी है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version