Sunday, July 6

ENG vs WI: इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच ट्रेंट ब्रिज में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ इतिहास रच दिया है। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन बनाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है।

image source : X

ENG vs WI अब टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के नाम सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड हो गया है। अब टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड ने अपने नाम कर लिया है। इंग्लैंड की टीम ने यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलते हुए बनाया है।

image source : X

ENG vs WI क्यूंकि ट्रेंट ब्रिज में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने सिर्फ 4.2 ओवर में 50 रन बना डाले थे। इससे पहले भी किसी भी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम था। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने यह कारनामा साल 1994 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 4.3 ओवर में 50 रन बनाकर किया था।

ENG vs WI पांचवें ओवर में 50 रन पूरे :-

ENG vs WI वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। क्यूंकि इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड टीम के ओपनर बल्लेबाज जैक क्रॉली बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे। लेकिन इस मुकाबले में पहला विकेट जल्दी गिर जाने के बाद भी इंग्लैंड की टीम पर कोई भी फर्क नहीं पड़ा था।

image source : X

ENG vs WI इंग्लैंड के बल्लेबाज बेन डकेट ने दूसरे छोर पर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए अपनी टीम के नाम विश्व रिकॉर्ड कर दिया। इस दूसरे टेस्ट मैच में बेन डकेट ने टी 20 की तरह बल्लेबाजी की। इस दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने जब पांचवें ओवर में 50 रन पूरे किए थे तो उस समय बेन डकेट भी केवल 14 गेंद में 33 रन पर थे। वहीं उसके साथ दूसरे बल्लेबाज ओली पोप 9 गेंद में 16 रन पर थे।

ENG vs WI बिना छक्का मारे बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

image source : X

ENG vs WI दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ 4.2 ओवर यानी 26 गेंद में ही 50 रन बनाकर टेस्ट क्रिकेट में किसी टीम द्वारा सबसे तेज 50 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड इंग्लैंड की टीम के ही नाम था। इस सबसे तेज 50 रन बनाने में इंग्लैंड की टीम की तरफ से एक भी छक्का नहीं लगा था। इंग्लैंड की टीम ने केवल चौके लगाकर ही यह विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया गया।

ENG vs WI पुरुषों के टेस्ट में सबसे तेज़ टीम 50 रन :- 

4.2 – इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज, नॉटिंघम, आज
4.3 – इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका, द ओवल, 1994
4.6 – इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, मैनचेस्टर, 2002
5.2 – श्रीलंका बनाम पाक, कराची, 2004
5.3 – भारत बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2008
5.3 – भारत बनाम वेस्टइंडीज, पोर्ट ऑफ स्पेन, 2023

ये भी पढ़ें: दूसरे टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड की टीम ने खड़ा किया रनों का पहाड़, पोप ने जड़ा शतक

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version