Wednesday, July 23

England Cricket Team: आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम का साल 2027 वनडे विश्व कप में सीधे पहुंचना मुश्किल लग रहा है। क्यूंकि इस समय ताजा रैंकिंग में इंग्लैंड की क्रिकेट टीम अभी 8वें स्थान पर पहुंच गई है। इस समय उनके रेटिंग अंक सिर्फ 84 है। इसके चलते हुए अब यह टीम श्रीलंका, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भी पीछे चली गई है। क्यूंकि इंग्लैंड की टीम ने 4 मई 2024 से लेकर 5 मई 2025 तक खेले अपने 14 वनडे मैचों में से सिर्फ 3 ही मुकाबले जीते थे।

इंग्लैंड का हालिया प्रदर्शन रहा है खराब :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के हालिया खराब प्रदर्शन ने उनकी साल 2027 वनडे विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की उम्मीदों को बड़ा झटका लगा दिया है। इस बीच उनका जीत-हार का अनुपात सिर्फ 0.272 का है, जो काफी कम है।

England cricket team

इसके चलते हुए इंग्लैंड की टीम सिर्फ नेपाल (0.200) और बांग्लादेश क्रिकेट टीम (0.142) से ही ऊपर हैं। उनकी इस कमजोरी के चलते हुए अब उनका विश्व कप 2027 में सीधे खेलना खतरे में पड़ गया है। तभी तो अब इस टीम को अपने आगे आने वाले मैचों में काफी शानदार प्रदर्शन भी करना होगा।

ये टीमें लेंगी 2027 विश्व कप में हिस्सा :-

इस बार साल 2027 के वनडे विश्व कप में कुल 14 टीमें भाग लेने वाली हैं। क्यूंकि सह-मेजबान ज़िम्बाब्वे और दक्षिण अफ्रीका पहले ही क्वालीफाई कर चुके हैं। इसके अलावा नामीबिया भी इस बार सह-मेजबान है, लेकिन उनको इस बार सीधे प्रवेश नहीं मिलेगा,

England cricket team

क्योंकि ICC नियमों के अनुसार केवल पूर्ण सदस्य देश ही स्वतः क्वालीफाई कर सकते हैं। इसके अलावा 31 मार्च, 2027 तक की आईसीसी वनडे रैंकिंग में शीर्ष 8 टीमें भी टूर्नामेंट में सीधे जगह बना लेंगी। जबकि बाकि की टीमें क्वालीफायर टूर्नामेंट से तय होने वाली हैं।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज खेलेगी इंग्लैंड :-

इस मौजूदा समय में इंग्लैंड की टीम आईसीसी ODI रैंकिंग में आठवें स्थान पर है और वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम से सिर्फ एक अंक आगे है। जबकि इस समय वेस्टइंडीज की टीम 9वें स्थान पर है और उसके 83 रेटिंग अंक हैं।

England cricket team

वहीं ये दोनों टीमें आगामी 29 मई से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में आपस में भिड़ने वाली हैं। इसके अलावा अगर वेस्टइंडीज की टीम उनसे इस सीरीज को जीत लेती है तो इंग्लैंड की 2027 विश्व कप में सीधे क्वालीफाई करने की संभावना और भी कम हो सकती है।

इंग्लैंड के सीधे क्वालीफाई न करने पर क्या होगा :-

इसके अलावा अगर इंग्लैंड की क्रिकेट टीम रैंकिंग के जरिए सीधे क्वालीफाई नहीं कर पाती है तो उसको पहली बार विश्व कप क्वालीफायर्स में खेलना पड़ सकता है। तभी तो इंग्लैंड की टीम के लिए यह एक नई और बड़ी चुनौती भी होगी।

Harry Brook

वहीं यह स्थिति साल 2023 में वेस्टइंडीज के जैसी होने वाली है जब कैरेबियाई टीम क्वालीफायर्स खेली थी। तब वह मुख्य टूर्नामेंट में जगह नहीं बना पाई थी। इसके अलावा इस बार इंग्लैंड की कमान युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक के हाथ में होगी, जिन पर टीम को वनडे में सुधार की राह पर ले जाने की बड़ी जिम्मेदारी भी रहने वाली होगी।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version