Aakash Chopra Slams Ajit Agarkar as Anshul Kamboj Picked for India Test Squad: भारतीय टेस्ट टीम में युवा गेंदबाज अंशुल कंबोज को शामिल किए जाने के बाद क्रिकेट जगत में विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, टीम इंडिया ने मैनचेस्टर में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट के लिए अंशुल कंबोज को चोटिल खिलाड़ियों के कवर के तौर पर टीम में जगह दी है। लेकिन इस फैसले को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने चयनकर्ताओं पर सवाल खड़े किए हैं।
आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स की रणनीति पर उठाए सवाल
आकाश चोपड़ा ने सेलेक्टर्स और टीम मैनेजमेंट पर निशाना साधते हुए कहा कि अंशुल कंबोज का चयन तो ठीक है, लेकिन चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की कमी है। खासतौर पर हर्षित राणा को लेकर चोपड़ा ने कहा कि इंग्लैंड दौरे के दौरान हर्षित राणा को टीम के साथ रोका गया था, लेकिन बाद में उन्हें रिलीज कर दिया गया।
आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “हर्षित राणा को टीम में नहीं रखा गया। अब आपको सोचना पड़ेगा कि आखिर हो क्या रहा है? किस आधार पर तय होता है कि किसे रखना है और किसे नहीं। इंडिया ए के लिए प्रदर्शन की बात करें तो अंशुल कंबोज का प्रदर्शन बेहतर रहा, लेकिन आपने कंटीन्यूटी के आधार पर हर्षित राणा को साथ रखा था। ऐसे में अब उन्हें क्यों नहीं चुना गया?”
अंशुल कंबोज को क्यों मिला मौका?
चोटिल खिलाड़ियों के कारण भारत को चौथे टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज की जरूरत थी। लेफ्ट आर्म पेसर अर्शदीप सिंह पहले ही हाथ की चोट के कारण बाहर हो चुके हैं, वहीं आकाशदीप की फिटनेस पर भी संशय बना हुआ है। इसी वजह से अंशुल कंबोज को टीम में बुलाया गया है और उम्मीद की जा रही है कि वह अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे।
हालांकि, आकाश चोपड़ा ने यह भी कहा कि अंशुल कंबोज टीम में शामिल होने के योग्य हैं, लेकिन चयनकर्ताओं को हर्षित राणा के साथ निरंतरता बनाए रखनी चाहिए थी। उनका कहना है कि चयन में कोई स्पष्टता नहीं है, मैनेजमेंट जानता होगा लेकिन बाहर किसी को कुछ नहीं बताया जाता।
हर्षित राणा भारत ए टीम का हिस्सा थे और इंग्लैंड लायंस के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट में उन्होंने 27 ओवर में 99 रन खर्चे और सिर्फ एक विकेट ले पाए। हालांकि, इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में दो टेस्ट खेले थे, लेकिन उनका प्रदर्शन खास नहीं रहा।
23 वर्षीय हर्षित राणा भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर के शिष्य माने जाते हैं। वह हिट-द-डेक गेंदबाज हैं और उनकी पहचान तब बनी थी जब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को पर्थ में ऑफ-कटर से क्लीन बोल्ड किया था। लेकिन रेड-बॉल क्रिकेट में उनका प्रदर्शन अब तक स्थिर नहीं रहा है और विशेषज्ञ उन्हें अभी ‘वर्क इन प्रोग्रेस’ मानते हैं।
क्या कंबोज को मिलेगा डेब्यू का मौका?
चौथे टेस्ट में अगर आकाश दीप फिट नहीं होते हैं तो अंशुल कंबोज के डेब्यू की पूरी संभावना है। मैच 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। कंबोज ने इंडिया ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है और सेलेक्टर्स का मानना है कि वह टेस्ट क्रिकेट के लिए तैयार हैं।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।