Wednesday, July 23

IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। वहीं इस समय इंग्लैंड की टीम इस जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। इसके बाद अब इस टेस्ट सीरीज का का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए अब यह मैच करो या मरो वाला हो गया है।

क्यूंकि अगर भारतीय टीम इस मैच को हार गई तो वह सीरीज को ही गंवा देगी। तभी तो अब शुभमन गिल एंड कंपनी को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। इसके अलावा इस चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका भी रहने वाला है। इस मैच में अगर बुमराह चल जाते हैं तो वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।

बुमराह तोड़ेंगे अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड :-

इस समय इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। क्यूंकि उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 14 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 53 विकेट लिए हैं। वहीं इस समय भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अकरम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 5 विकेट ही दूर हैं।

image source via getty images

क्यूंकि भारतीय स्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड में अभी तक 11 टेस्ट मैचों में कुल 49 विकेट ले चुके हैं। इस बीच वह अगर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 5 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।

SENA देश में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह :-

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस चौथे टेस्ट मैच में वसीम अकरम का एक और रिकॉर्ड सकते हैं। इसके अलावा बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन जाएंगे।

Jasprit Bumrah

क्यूंकि इस मौजूदा समय में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज बुमराह और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अकरम 11-11 बार पांच विकेट हॉल के साथ बराबरी पर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 33 मैचों में 11 पांच विकेट हॉल लिए हैं। जबकि अकरम ने 32 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं अब इस चौथे टेस्ट में बुमराह के पास अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है।

क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version