IND VS ENG: भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच खेली जा रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज इस समय काफी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गई है। वहीं इस समय इंग्लैंड की टीम इस जारी टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुए हैं। इसके बाद अब इस टेस्ट सीरीज का का चौथा टेस्ट मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। इसके अलावा भारतीय टीम के लिए अब यह मैच करो या मरो वाला हो गया है।
क्यूंकि अगर भारतीय टीम इस मैच को हार गई तो वह सीरीज को ही गंवा देगी। तभी तो अब शुभमन गिल एंड कंपनी को हर हाल में इस मैच को जीतना होगा। इसके अलावा इस चौथे टेस्ट मैच में भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका भी रहने वाला है। इस मैच में अगर बुमराह चल जाते हैं तो वह पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं।
बुमराह तोड़ेंगे अकरम के दो बड़े रिकॉर्ड :-
इस समय इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम हैं। क्यूंकि उन्होंने इंग्लैंड की धरती पर 14 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 53 विकेट लिए हैं। वहीं इस समय भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, अकरम के इस रिकॉर्ड को तोड़ने से केवल 5 विकेट ही दूर हैं।
क्यूंकि भारतीय स्टार तेज गेंदबाज इंग्लैंड में अभी तक 11 टेस्ट मैचों में कुल 49 विकेट ले चुके हैं। इस बीच वह अगर मैनचेस्टर टेस्ट मैच में 5 विकेट और हासिल कर लेते हैं तो बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन जाएंगे।
SENA देश में यह कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बन सकते हैं बुमराह :-
भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस चौथे टेस्ट मैच में वसीम अकरम का एक और रिकॉर्ड सकते हैं। इसके अलावा बुमराह अगर मैनचेस्टर में 5 विकेट हॉल लेने में कामयाब हो जाते हैं तो वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया) देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज भी बन जाएंगे।
क्यूंकि इस मौजूदा समय में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज बुमराह और पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज अकरम 11-11 बार पांच विकेट हॉल के साथ बराबरी पर हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह ने अभी तक 33 मैचों में 11 पांच विकेट हॉल लिए हैं। जबकि अकरम ने 32 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं अब इस चौथे टेस्ट में बुमराह के पास अकरम को पीछे छोड़ने का मौका है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।