WCL 2025: इस समय वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 का आगाज हो चुका है। इससे पहले इंडिया चैंपियन टीम का पाकिस्तान चैंपियन के साथ होने वाला पहला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद अब इंडिया चैंपियन टीम आज अपना पहला मैच साउथ अफ्रीका चैंपियन के खिलाफ खेलने वाली है। इस बीच आइए आपको बताते हैं कि आप इस मैच को कब, कहां और कितने बजे से लाइव देख सकते हैं।
आज होगी भारत और साउथ अफ्रीका में भिड़ंत :-
इससे पहले बीती 20 जुलाई को इंडिया चैंपियन और पाकिस्तान चैंपियन के बीच खेला जाने वाला मैच रद्द हो गया था। इसके बाद से सभी भारतीय फैंस को अपने पसंदीदा क्रिकेटर्स युवराज सिंह, सुरेश रैना, हरभजन सिंह, शिखर धवन जैसे खिलाड़ियों को खेलते देखने के लिए फिर से इंतजार करना पड़ा था।
लेकिन अब उनका यह इंतजार आज समाप्त होने वाला है। क्यूंकि इस लीग में आज इंडिया चैंपियन अपना पहला मुकाबला खेलने वाली है। उनका यह मैच आज मंगलवार, 22 जुलाई को होने वाला है। इस मैच में भारतीय टीम आज साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाफ खेलने वाली है। इस दक्षिण अफ्रीकी चैंपियन टीम की कमान पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स संभालने वाले हैं।
जानें कहां देख सकेंगे यह लाइव मैच :-
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 सीजन के सभी मैचों की तरह ही आज भी आप इंडिया चैंपियन और साउथ अफ्रीका चैंपियन के बीच होने वाले मैच को टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकेंगे। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 5 बजे से शुरू होगा। वहीं इस मैच के टॉस के लिए दोनों कप्तान 4.30 बजे मैदान पर आएंगे।
इसके अलावा मैच को आप सभी टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा इन सभी मैचों की भारत में ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर होने वाली है। जबकि आप सभी इन मैचों की अपडेट के लिए hindi.sportsdigest.in पर भी बने रहें। क्यूंकि यहां पर आपको मैच से जुड़ी अहम जानकारी मिलेंगी।
ऐसी हैं दोनों टीमें :-
इंडिया चैंपियन :- युवराज सिंह, शिखर धवन, हरभजन सिंह, सुरेश रैना, इरफान पठान, यूसुफ पठान, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, पीयूष चावला, स्टुअर्ट बिन्नी, वरुण आरोन, विनय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, सिद्दार्थ कौल, गुरकीरत मान
साउथ अफ्रीका चैंपियन :- एबी डिविलियर्स, हाशिम अमला, क्रिस मॉरिस, एल्बी मोर्कल, जेपी डुमिनी, इमरान ताहिर, वेन पार्नेल, जेजे स्मट्स, हार्डस विलोजेन, रिचर्ड लेवी, डेन विलास, एसजे एर्वी, डुआने ओलिवियर, मोर्ने वान विक, आरोन फैंगिसो
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।