Monday, July 7
England Squad for India T20 Series: भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। इस समय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का इंग्लैंड का दौरा आगामी 28 जून से शुरू होने जा रहा है। यहां पर इन दोनों टीमों के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम के लिए एक अच्छी खबर भी सामने आई है। क्यूंकि अभी हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लेने वाली इंग्लिश महिला खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन को भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल किया गया है। इसके अलावा इस टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया ने पहले ही अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया था।

भारत के खिलाफ खेलेंगी सोफी एक्लेस्टोन :-

इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम की स्टार महिला खिलाड़ी सोफी एक्लेस्टोन ने अभी हाल ही में क्रिकेट से ब्रेक लिया था। लेकिन अब इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में बताया है कि एक्लेस्टोन टीम में वापस आ गई हैं। इसके अलावा वह अभी ICC महिला गेंदबाजी रैंकिंग में पहले स्थान पर चल रहीं हैं।
england women cricket team
उनके अलावा इस बार तेज गेंदबाज लॉरेन फिलर को भी इंग्लैंड के स्क्वाड में शामिल कर लिया गया है। इसके अलावा भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में स्पिनर सारा ग्लेन को भी इस टीम में जगह दी गई है। जबकि कुछ समय पहले ही नैट साइवर ब्रंट को इंग्लैंड की महिला टी20 टीम का नया कप्तान बनाया गया था। इसके चलते हुए अब भारत के खिलाफ खेली जाने वाली इस सीरीज में कप्तान ब्रंट की असली परीक्षा  होने वाली है। इसके अलावा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर के सामने भी विदेशी धरती पर बड़ी चुनौती होगी।

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड :-

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड का स्क्वाड :- एम अर्लट, टैमी ब्यूमोंट, लॉरेन बेल, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफिया डंकले, सोफी एक्लेस्टोन, लॉरेन फाइलर, एमी जोन्स, नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), पैगे स्कोल्फील्ड, लिंसी स्मिथ, डैनी व्याट-हॉज, इसी वोंग.
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के भारतीय टीम का स्क्वाड :- हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्ज, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, राधा यादव, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे.

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version