MLC 2025: मेजर लीग क्रिकेट 2025 में बीते 13 जून को एमआई न्यूयॉर्क और टेक्सास सुपर किंग्स के बीच मुकाबला खेला गया था। तब इन दनों के बीच काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला था। इन दोनों टीमों के बीच यह मैच आखिरी गेंद तक चला। इस मैच में खेलते हुए टेक्सास सुपर किंग्स ने केवल तीन रनों से मुंबई की टीम को हरा दिया है। इस मैच में फाफ डुप्लेसिस की अगुवाई वाली टेक्सास सुपर किंग्स की टीम के लिए कैल्विन सैवेज ने एक धुआंधार पारी खेली थी। इस मैच को जीतने के बाद उनको प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को हराया :-
इस बीच अगर मैच के पूरे स्कोरकार्ड पर एक नजर डालें तो एमआई न्यूयॉर्क की टीम ने टॉस जीता। इसके बाद एमआई के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसके अलावा तब पहले बल्लेबाजी करने आई टेक्सास सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 185 रनों का अच्छा स्कोर खड़ा कर दिया।
इस मैच में सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे ने 44 गेंदों का सामना करके 65 रन बना डाले। इस मैच में उनके बल्ले से दो चौके व 5 छक्के भी आए। जबकि एमआई के लिए स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने दो विकेट हासिल किए। इसके बाद इन रनों के जवाब में पीछा करने आई एमआई की टीम अपने निर्धारित ओवरों में 8 विकेट खोकर 182 रन ही बना पाई।
इस मैच में खेलते हुए एमआई की टीम के लिए बल्लेबाज मोनांक पटेल ने 62 रनों का योगदान दिया। लेकिन एमआई की टीम को जीत दिलाने के लिए उनका यह स्कोर काफी नहीं था। इसके बाद सुपर किंग्स की टीम इस मैच को तीन रनों से अपने नाम करने में कामयाब रही।
आखिरी ओवर में चाहिए थे 9 रन :-
इस मैच में खेलते हुए एमआई न्यूयॉर्क की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए केवल 9 रन ही चाहिए थे। इस अंतिम ओवर में टेक्सास सुपर किंग्स के लिए मध्यम तेज गति के गेंदबाज डैरिल मिचेल ने केवल पांच ही रन दिए। इसके बाद उनकी टीम को तीन रनों से जीत मिल गई। इस मैच में जीत के साथ अब फाफ डुप्लेसिस की टीम ने MLC 2025 की धमाकेदार शुरुआत की है।
कैल्विन सैवेज को मिला प्लेयर ऑफ द मैच खिताब :-
इस मैच में जीत दर्ज करने के बाद टेक्सास सुपर किंग्स के बल्लेबाज कैल्विन सैवेज प्लेयर ऑफ द मैच चुने गए। क्यूंकि इस खिलाड़ी ने एमआई न्यूयॉर्क के खिलाफ 53 रन की अहम पारी खेली थी। उनकी इस पारी में दो चौके व 4 छक्के भी आए। वहीं इस बीच उनका स्ट्राइक रेट 155.88 का रहा था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।