Friday, August 15

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में प्लेऑफ की रेस के लिए 18 मई को आरसीबी और सीएसके के बीच होने वाले मुकाबले की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। ये मुकाबला काफी हाई बोल्टेज होने वाला है। 16 मई के दिन सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच मुकाबला था लेकिन ये मैच बारिस के कारण नहीं हो पाया। इसके बाद हैदराबाद की टीम भी प्लेऑफ में पहुंच गई। हैदराबाद के साथ अब तक तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। प्लेऑफ के लिए अब सिर्फ एक स्पॉट बचा हुआ है। इसके बाद कई लोगों का मानना है कि चेन्नई और बेंगलुरु में से जो भी मैच जीतेगा वो सीधे प्लेऑफ में अपनी जगह बना लेगा। लेकिन ऐसा नहीं होगा। यदि आरसीबी की टीम जीत भी जाती है तो वो हो सकता है कि वो टॉप 4 में ना पहुंचे।

क्या कहता है आरसीबी का समीकरण 

आइए अब आपको प्लेऑफ के समीकरण के बारे में बताते हैं। 18 मई के मुकाबले में यदि आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी की तो उसे विरोधी टीम सीएसके को कम से कम 18 रन से हराना होगा। दूसरी तरफ आरसीबी यदि बाद में बल्लेबाजी करें तो उसे चेन्नई को 18.1 ओवर में हराना होगा। अगर आरसीबी ने ये  दो काम कर दिए तो वो आगे निकल जाएगी। ऐसे में चेन्नई और आरसीबी के अंक बराबर होंगे, लेकिन आरसीबी रन रेट के हिसाब से आगे निकल जाएगी। यदि आरसीबी की टीम ऐसा नहीं कर पाई तो फिर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम आगे निकल जाएगी और प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेगी।

प्वाइंट्स टेबल में CSK का RCB का हाल

आईपीएल 2024 की अंक तालिका में सीएसके की टीम इस वक्त 4 नंबर पर काबिज है। चेन्नई ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं। इस दौरान उसने 7 मैच में जीत दर्ज की है। जबकि 6 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। यदि बात रन रेट की करें तो वो 0.528 का है। दूसरी तरफ आरसीबी मौजूदा वक्त में 6 नंबर पर है। बेंगलुरु ने अभी तक कुल 13 मैच खेले हैं, जिसमें से कुल 6 मैच में जीत दर्ज की है और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आरसीबी का रन रेट 0.387 का है। जो कि उसके लिए मुसिबत का सबब बन सकता है।

ये भी पढ़ें: वानखेड़े में किसका चलेगा सिक्का, जानिए मुंबई बनाम लखनऊ मैच की पिच रिपोर्ट

Share.

साल 2020 से स्पोर्ट्स पत्रकारिता में एक सिपाही के तौर पर कार्यरत हूं। प्रत्येक खेल में उसके सभी पहलुओं के धागे खोलकर आपके सामने रखने की कोशिश करूंगा। विराट व रोहित का बल्ला धोखा दे सकता है, लेकिन आपको यहां खबरों की विश्वसनियता पर कभी धोखा नहीं मिलेगा। बचपन से ही क्रिकेट के साथ-साथ अन्य खेलों में खास दिलचस्पी होने के कारण इसके बारे में लिखना बेहद पसंद है।

1 Comment

  1. Pingback: Pakistan's new coach rebuked ICC

Leave A Reply

Exit mobile version