Team India squad :- आगामी 20 जून को भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच खेलने उतरने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अब केवल एक दिन ही शेष बचा है। क्यूंकि 20 जून से लीड्स में पहले मुकाबले की शुरुआत होने वाली है। इस बार भारतीय टीम की कमान शुभमन गिल के हाथों में रहने वाली है। जबकि बेन स्टोक्स इंग्लिश टीम की कमान संभालते हुए दिखाई देंगे। इस आगामी टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय स्क्वॉड का ऐलान पहले ही हो चुका था। लेकिन इसमें अब एक बड़ा बदलाव किया गया है। इसके चलते हुए अब तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
हर्षित राणा को मिला टीम में बड़ा मौका :-
इस समय इंडिया ए टीम का हिस्सा रहे भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा इंग्लैंड में ही रुकने वाले है। क्यूंकि अब वह पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड में शामिल कर लिए गए हैं। इसके चलते हुए उन्होंने लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए इंडियन टीम के साथ ट्रैवेल भी किया है।

इससे पहले बीते 17 जून को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने एक प्रेस रिलीज के जरिए इस बात की जानकारी दी थी। इसके लिए बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर लिखा है कि, “पुरुष चयन समिति ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में होने वाले पहले टेस्ट के लिए हर्षित राणा को भारतीय टीम में शामिल किया है। भारत ए टीम का हिस्सा रहे राणा पहले टेस्ट की तैयारी शुरू करने के साथ ही टीम से जुड़ गए हैं।”
इंग्लैंड लायंस के खिलाफ हर्षित राणा का प्रदर्शन :-

भारतीय तेज गेंदबाज हर्षित राणा के जुड़ने से अब टीम इंडिया में 8 तेज गेंदबाज हो गए हैं। इनमें से 5 स्पेशलिस्ट पेसर व 2 तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शामिल हैं। वहीं इससे पहले हर्षित को इंग्लैंड लायंस के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच में इंडिया ए की तरफ से खेलने का मौका मिला था। तब इस राइट हैंड पेसर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। उस समय उन्होंने एक पारी में 99 रन देकर महज एक ही विकेट ही लिया था। इसके बाद उन्होंने बल्ले से भी केवल 16 रनों का योगदान दिया था।
भारतीय टीम का स्क्वॉड इस प्रकार है :-
शुभमन गिल (कप्तान), पंत (विकेटकीपर और उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यू ईश्वरन, करुण नायर, नितीश कुमार रेड्डी, रविंद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाशदीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।