साल 2025 में भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टक्कर ने हर बड़े मंच पर रोमांच, दबदबा और भावनाओं से भरे कई यादगार पल दिए।
भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट राइवलरी को खेल जगत की सबसे तीव्र और भावनात्मक टक्कर माना जाता है। जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं, पूरी दुनिया की नजरें उसी मुकाबले पर टिक जाती हैं। साल 2025 भी इससे अलग नहीं रहा, जहां दोनों देशों ने सीनियर और जूनियर लेवल पर कई हाई वोल्टेज मैच खेले।
इस साल खास बात यह रही कि ज्यादातर मुकाबले दुबई जैसे न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए, जहां भारत की सीनियर पुरुष टीम ने पाकिस्तान पर बार-बार दबदबा बनाया। हालांकि, अंडर 19 स्तर पर भारत को एशिया कप फाइनल में करारा झटका भी झेलना पड़ा। आइए नजर डालते हैं 2025 के भारत बनाम पाकिस्तान के पांच सबसे यादगार मुकाबलों पर।
2025 में भारत बनाम पाकिस्तान के 5 यादगार मुकाबले
ICC अंडर 19 एशिया कप फाइनल 2025
भारत की अंडर 19 टीम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रही और शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची। फाइनल मुकाबले में उसका सामना पाकिस्तान से हुआ, लेकिन यहां भारतीय टीम की लय पूरी तरह टूट गई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें समीर मिन्हास के 172 रनों की पारी निर्णायक साबित हुई।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय बल्लेबाज दबाव में बिखर गए और पूरी टीम बड़े अंतर से हार गई। अली रजा ने चार विकेट लेकर पाकिस्तान की जीत पर मुहर लगा दी। यह मुकाबला भारतीय अंडर 19 टीम के लिए 2025 की सबसे बड़ी निराशाओं में से एक रहा।
ICC मेंस एशिया कप फाइनल 2025
सितंबर में खेले गए एशिया कप फाइनल में भारतीय सीनियर टीम ने शानदार संयम और आत्मविश्वास दिखाया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया। मुकाबला बेहद करीबी रहा और हर ओवर के साथ रोमांच बढ़ता गया।
लक्ष्य का पीछा करते समय तिलक वर्मा ने दबाव में 53 गेंदों पर 69 रनों की शांत और समझदारी भरी पारी खेली। उनकी इस पारी ने भारत को मुश्किल स्थिति से निकालकर जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 ग्रुप स्टेज मुकाबला
फरवरी में खेले गए इस ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को छह विकेट से हराया। इस मुकाबले के हीरो विराट कोहली रहे, जिन्होंने 111 गेंदों पर शानदार शतक जड़ा। यह उनके वनडे करियर का 51वां शतक भी था।
भारत ने 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह नियंत्रण बनाए रखा। यह मैच एक बार फिर साबित करता है कि बड़े टूर्नामेंटों में पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली कितने भरोसेमंद खिलाड़ी रहे हैं।
ICC मेंस एशिया कप सुपर फोर मुकाबला
एशिया कप के सुपर फोर चरण में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में मात दी। इस मैच में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने शुरुआत से ही आक्रामक रुख अपनाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया।
मैच के दौरान कुछ विवाद भी देखने को मिले, लेकिन भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन से हर जवाब दिया। यह मुकाबला भारत के आत्मविश्वास और गहराई वाली बल्लेबाजी का शानदार उदाहरण बना।
ICC मेंस एशिया कप ग्रुप स्टेज मुकाबला
ग्रुप स्टेज के इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 127 रन ही बना सकी। भारत ने इस लक्ष्य को बेहद आसानी से 15.5 ओवर में हासिल कर लिया और सात विकेट से जीत दर्ज की।
अभिषेक शर्मा के 31 और सूर्यकुमार यादव के 47 रनों ने भारत की जीत को पूरी तरह आसान बना दिया। इस मैच ने साफ दिखाया कि 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच सीनियर स्तर पर कितनी बड़ी दूरी नजर आई।
साल 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ये मुकाबले क्रिकेट इतिहास में लंबे समय तक याद रखे जाएंगे। जहां भारतीय सीनियर टीम ने हर बड़े मंच पर दबदबा कायम रखा, वहीं अंडर 19 फाइनल की हार ने यह भी याद दिलाया कि यह राइवलरी हर स्तर पर कितनी अनिश्चित और भावनात्मक रहती है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

