भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में कई ऐसे यादगार मौके आए हैं, जब टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने विदेशी जमीन पर शानदार प्रदर्शन किया। टेस्ट मैच की एक ही पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों का शतक जमाना एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। खासतौर पर तब, जब यह कारनामा एशिया के बाहर किया जाए। अब तक चार बार यह कारनामा हुआ है जब किसी एक टेस्ट पारी में तीन-तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा है।

हाल ही में 2025 के इंग्लैंड दौरे पर लीड्स के हेडिंग्ले में खेले गए मुकाबले में यशस्वी जायसवाल, शुभमन और ऋषभ पंत ने शतक जड़कर भारत को पहली पारी में मजबूत स्थिति में पहुंचाया। यह चौथी बार हुआ है जब एक एशिया के बार एक टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने शतक जड़ा। आइए इन ऐतिहासिक पलों पर एक नजर डालते हैं।

चार मौके जब एशिया के बाहर किसी एक टेस्ट पारी में तीन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़ा शतक

1. सुनील गावस्कर, कृष्णमाचारी श्रीकांत और मोहिंदर अमरनाथ बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी 1986

भारतीय बल्लेबाजों ने पहली बार 1986 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में तीन शतक लगाए थे। इस मैच में सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने शानदार शतक जड़ा। उनके साथ कृष्णमाचारी श्रीकांत ने आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सैकड़ा पूरा किया। तीसरे शतकवीर मोहिंदर अमरनाथ रहे, जिन्होंने पारी को मजबूती दी। इन तीनों के दम पर भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर खड़ा किया और ऑस्ट्रेलिया पर दबाव बनाया।

2. राहुल द्रविड़, सचिन तेंदुलकर और सौरव गांगुली बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2002

भारतीय बल्लेबाजों ने दूसरी बार 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर यह कमाल दिखाया। ‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ ने शानदार शतक से शुरुआत की, जिसके बाद सचिन तेंदुलकर ने इंग्लिश गेंदबाजों की जमकर खबर ली और बेहतरीन शतक जड़ा। अंत में सौरव गांगुली ने आक्रामक अंदाज में शतक लगाकर भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया। इस शानदार बल्लेबाजी के दम पर भारत ने यह टेस्ट मैच भी जीत लिया था।

3. वीरेंद्र सहवाग, राहुल द्रविड़ और मोहम्मद कैफ बनाम वेस्टइंडीज, ग्रॉस आइलेट 2006

तीसरी बार यह करिश्मा 2006 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रॉस आइलेट टेस्ट में हुआ। इस मैच में वीरेंद्र सहवाग ने अपने चिर-परिचित अंदाज में तेज पारी खेलते हुए शतक जड़ा। उनके बाद कप्तान राहुल द्रविड़ ने टिककर शानदार शतक बनाया। तीसरे बल्लेबाज मोहम्मद कैफ रहे, जिन्होंने संयम से खेलते हुए अपने करियर का अहम शतक जड़ा। इन तीन शतकों के बूते भारत ने पहली पारी में मजबूत स्कोर खड़ा किया।

4. यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले 2025

सबसे ताजा उदाहरण 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में देखने को मिला। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (101) ने पारी की धमाकेदार शुरुआत करते हुए शतक जड़ा। उनके बाद शुभमन गिल (147) ने धैर्य से खेलते हुए शतक पूरा किया। तीसरे शतकवीर ऋषभ पंत (134) रहे, जिन्होंने अपने आक्रामक अंदाज में इंग्लिश गेंदबाजों की बखिया उधेड़ दी। इन तीनों खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के चलते भारत ने पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया और मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गया।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version