Wednesday, July 23

Glenn Maxwell Announces ODI Retirement: आज सुबह ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने अचानक वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बीच उन्होंने कहा है कि, “मैं केवल वनडे क्रिकेट से संन्यास ले रहा हूं। लेकिन मैं टी-20 फॉर्मेट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से खेला रहूंगा। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने रिटायरमेंट को लेकर अब बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

वनडे रिटायरमेंट पर बोले मैक्सवेल :-

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट से अपने संन्यास का ऐलान कर दिया है। इस बीच उन्होंने रिटायरमेंट को लेकर कहा कि, “हमने साल 2027 विश्व कप के बारे में बात की और मैंने उनसे कहा कि मुझे नहीं लगता है कि मैं इसमें सफल हो पाऊंगा।

Glenn Maxwell

क्यूंकि अब वह समय आ गया है कि जब मेरी जगह पर बैठे लोगों के लिए योजना बनाई जाए। ताकि वो इस पद पर बने रहें और इस पद को अपना बना सकें।” इस बीच मुझे पूरी उम्मीद है कि उनको उस भूमिका को बनाए रखने के लिए पर्याप्त अवसर मिलेंगे।

Glenn Maxwell

इसके अलावा मैक्सवेल ने फ़ाइनल वर्ड पॉडकास्ट में कहा कि, “मैंने हमेशा कहा है कि अगर मुझे लगता है कि मैं अभी भी खेलने के लिए पर्याप्त अच्छा हूँ तो मैं अपना पद नहीं छोड़ूँगा। इसके अलावा मैं सिर्फ़ कुछ सीरीज़ तक ही सीमित नहीं रहना चाहता था और स्वार्थी कारणों से खेलना भी नहीं चाहता था।”

वनडे में लगा चुके हैं दोहरा शतक :-

Glenn Maxwell

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शानदार दोहरा शतक लगाया था। उस समय उनकी यह एक ऐसी पारी थी जिसने विश्व क्रिकेट को चौंका कर रख दिया था। तब उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में 201 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके अलावा यहां पर हम आपको बता देना चाहते हैं कि मैक्सवेल ने वनडे में 4 शतक लगाए हैं।

मैक्सवेल का वनडे करियर :-

ग्लेन मैक्सवेल ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 149 वनडे मैच खेले हैं। इस बीच उन्होंने 33.81 की बल्लेबाजी औसत से 3990 रन बनाए है। जबकि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 126.70 का रहा है। इस फॉर्मेट में हमें उनके बल्ले से 4 शतक और 23 अर्धशतक भी देखने को मिले हैं।

Glenn Maxwell

इसके अलावा उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला 4 मार्च 2025 को दुबई में भारत के खिलाफ खेला था। तब चैंपियंस ट्रॉफी के उस सेमीफाइनल मैच में कंगारू टीम को हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर टूर्नामेंट जीत लिया था।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version