आईपीएल 2026 के लिए सभी फ्रैंचाइज़ी ने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी थी और उसके बाद अब इस मिनी ऑक्शन के लिए टीमें तैयारी कर रही हैं। दिसंबर में होने वाले ऑक्शन के लिए खिलाड़ियों ने अपना नाम भी रजिस्टर कर दिया है ताकि उनके ऊपर बोली लगाई जा सके।
इस नीलामी के लिए टीमों के पास स्पॉट बहुत सीमित हैं, लेकिन 1355 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया है। इतने सारे खिलाड़ियों के रजिस्टर करने के बाद भी एक ऐसा दिग्गज खिलाड़ी है जो इस लिस्ट से गायब है। इस प्लेयर ने आईपीएल में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का ख़िताब भी जीता हुआ है और उन्हें इस बार भी अच्छे-खासे पैसे मिल सकते थे। तो चलिए जानते हैं कौन है वो मैच विनर खिलाड़ी?
ग्लेन मैक्सवेल ने नहीं किया आईपीएल ऑक्शन में रजिस्टर

आईपीएल 2026 के ऑक्शन के लिए सभी खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर कर दिया है और अब ये सभी नाम फ्रैंचाइज़ी के पास जाएंगे। आईपीएल में सभी टीमों के खाली स्पॉट 77 हैं और उनके लिए ही बोली लगनी है। क्योंकि 1355 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्टर किया है, तो एक दिन में इतने खिलाड़ियों की नीलामी संभव नहीं है। ऐसे में फ्रैंचाइज़ी के पास इन खिलाड़ियों की लिस्ट जाएगी, जिसमें वो जिस खिलाड़ी पर दिलचस्पी दिखाएंगी, केवल उन्हें ही सेलेक्ट किया जाएगा, बाकी प्लेयर्स का नाम हट जाएगा।
मैक्सवेल का रजिस्टर न करना हैरानी भरा
1355 खिलाड़ियों के ऑक्शन में नाम देने के बाद भी एक खिलाड़ी जिसके नाम का इंतज़ार सभी कर रहे थे, वो कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल हैं। मैक्सवेल को पिछले साल पंजाब किंग्स ने 4.20 करोड़ में खरीदा था।
हालाँकि इस बार रिटेंशन में उन्हें पंजाब की टीम ने रिलीज कर दिया था। उनका रिलीज होना हैरानी भरा नहीं था, क्योंकि कई ऐसी टीमें हैं जिन्हें मिडिल ऑर्डर में एक ताबड़तोड़ ऑलराउंडर की जरूरत है। चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स उन्हें ऑक्शन में खरीद सकती थीं, लेकिन उन्होंने अपना नाम ही नहीं डाला है।
2014 में जीत चुके हैं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट
मैक्सवेल आईपीएल में एक बार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी जीत चुके हैं। उन्होंने 2014 में यह ख़िताब पंजाब किंग्स के लिए जीता था, जिसके चलते PBKS की टीम फाइनल खेलने में भी सफल हुई थी। हालाँकि उसके बाद से उनका प्रदर्शन कभी भी वैसा नहीं रहा है, जैसा उनसे अपेक्षा की जाती रही है।
उनके ऊपर बहुत सी टीमों ने दांव खेला है, लेकिन ज्यादातर बार निराशा ही हाथ लगी है। पिछले सीजन भी पंजाब की तरफ से खेलते हुए उनका प्रदर्शन बहुत खराब रहा था। वो 7 मैच में केवल 48 रन ही बना पाए थे।

