Hardik Pandya: टी 20 विश्व कप 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम को चैंपियन बनाने में हमारी टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का काफी अहम रोल रहा है। इस बार इस टी 20 विश्व कप 2024 में हार्दिक पांड्या का बल्ले और गेंद दोनों से काफी शानदार प्रदर्शन रहा । भारत को दूसरी बार टी 20 विश्व कप का चैंपियन बनाने में हार्दिक की अहम भूमिका रही है।

Hardik Pandya हार्दिक पंड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलते हुए हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर के विकेट लेकर भारत की जीत में सबसे अहम योगदान दिया था। टी 20 विश्व कप में हार्दिक के इस प्रदर्शन ने उनको एक बार फिर से नेशनल हीरो बना दिया। इस विश्व कप से ठीक पहले ऐसा कुछ भी नहीं था। कई फैंस और दिग्गज हार्दिक को काफी ट्रोल कर रहे थे। यहां तक की कई पूर्व क्रिकेटर और दिग्गज हार्दिक की फॉर्म और टीम में उनकी जगह को लेकर बातें कर रहे थे।
Hardik Pandya इरफान पठान के बदले सुर :-
Hardik Pandya इस बार आईपीएल 2024 में हार्दिक पांड्या की फॉर्म पूरी तरह से गड़बड़ा गई थी। क्यूंकि इस बार रोहित शर्मा को हटाकर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का कप्तान बना दिया था। जिसके चलते हुए न तो इस बार उनको टीम के खिलाड़ियों ने ही सहयोग किया और न ही मुंबई के फैंस ने सहयोग किया था।

Hardik Pandya इस बार के आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या का खुद का फॉर्म भी काफी ख़राब रहा था। इसी वजह से उनकी जमकर आलोचना भी हुई थी। हार्दिक की आलोचना करने वालों में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान भी शामिल थे। लेकिन अब विश्व कप में हार्दिक के शानदान प्रदर्शन के बाद अब इरफान पठान के भी सूर बदल गए हैं।

Hardik Pandya इरफ़ान पठान ने इस विश्व कप में हार्दिक द्वारा किए गए शानदार प्रदर्शन के बाद कहा, इस बार हार्दिक को आईपीएल में काफी आलोचना का सामना करना पड़ा था। मैं खुद भी उनके आलोचकों में ही शामिल था। लेकिन अब जिस तरह से इस विश्व कप में हार्दिक ने प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को चैंपियन बनाया है तो उन्होंने सभी आलोचकों को ही चुप करा दिया है। अब हार्दिक एक नेशनल हीरो बनकर उभरे हैं।
Hardik Pandya विश्व कप में हार्दिक का प्रदर्शन :-
Hardik Pandya इस बार आईपीएल 2024 के सीजन में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर और कप्तान के रूप में बहुत ही निराशाजनक रहा था। इसलिए जब पांड्या को विश्व कप टीम में चुना गया तो सभी फैंस उनके प्रदर्शन को लेकर अपने मन में काफी शंका बनाए हुए थे।

Hardik Pandya लेकिन जब इस बार इस टी 20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने पूरे विश्वकप में अपने बल्ले और गेंद से गजब का प्रदर्शन किया तो सभी फैंस उनके दीवाने हो गए है। हार्दिक पांड्या इस प्रदर्शन के दम पर भारत के लिए सबसे अहम खिलाड़ी बनकर उभरे। इस टी 20 विश्व कप 2024 में हार्दिक ने 8 मैचों की 6 पारियों में एक अर्धशतक लगाते हुए 144 रन बनाए और साथ ही इस विश्व कप में उन्होंने 11 विकेट भी लिए थे।
ये भी पढ़ें: भारतीय क्रिकेट टीम को वानखेड़े स्टेडियम में मिला सम्मान, BCCI ने दिए 125 करोड़ रुपए
1 Comment
Pingback: Team India Prize Money: कप्तान रोहित से लेकर कोच द्रविड़ तक... इन 34 लोगों में बंटेंगे प्राइज मनी के 125 करोड़, जानें क