Friday, August 15

Hardik Pandya Chants In Wankhede Stadium

भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद भारत वापस आ चुकी है। इसके बाद, उन्होंने सबसे पहले दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और फिर शाम को मुम्बई में मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड की शुरूआत करने वाली है। इस दौरान पूरे रास्ते पर फैंस की भारी भीड़ उनके स्वागत के लिए तैयार थी।

Hardik Pandya Chants In Wankhede Stadium
Hardik Pandya T20 World Cup 2024/Courtesy: ESPN

बता दें कि, भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जिताने में उप-कप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का बहुत ही बड़ा योगदान था। उन्होंने फाइनल मैच में हेनरिक क्लासेन और डेविड मिलर जैसे खिलाड़ियों का बड़ा विकेट लेकर भारत को जीत की दहलीज पर पहुंचाया था। इसके बाद से ही हार्दिक को लगातार भारतीय फैंस का समर्थन मिल रहा है।

आईपीएल के दौरान वानखेड़े स्टेडियम में पड़ रही थी गालियाँ

Hardik Pandya, IPL 2024/Courtesy: ESPN
Hardik Pandya, IPL 2024/Courtesy: ESPN

गौरतलब हो कि, आईपीएल 2024 से पहले मुंबई इंडियंस ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा की जगह हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को अपनी टीम का कप्तान नियुक्त किया था। इसके बाद, रोहित शर्मा के फैंस ने हार्दिक पांड्या को ट्रोल करना शुरू कर दिया था। वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के हर मैच में पांड्या को लगातार गालियाँ भी दी जा रही थी, लेकिन उस समय उन्होंने सब कुछ सहन कर लिया था।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के खराब प्रदर्शन के बाद पांड्या को घरेलू समस्याओं का भी सामना करना पड़ा। उनकी पत्नी नताशा स्टैनकोविक ने उन्हें छोड़ दिया, जिसके चलते वह काफी परेशान चल रहे थे। हालांकि, इसके बावजूद उन्होंने खुद को मानसिक रूप से तैयार किया और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन करके भारत को चैंपियन बनाया। इसके बाद उनका विरोध करने वाले ट्रोलर्स भी उनके समर्थन में उतर आई है।

हार्दिक-हार्दिक के नारों से गूंजा वानखेड़े स्टेडियम

Hardik Pandya T20 World Cup 2024/Courtesy: ESPN
Hardik Pandya Fan Moment in T20 World Cup 2024/Courtesy: ESPN

भारतीय टीम शाम को मरीन ड्राइव से लेकर वानखेड़े स्टेडियम तक विक्ट्री परेड करेगी। इस दौरान उनका स्वागत करने के लिए फैंस की भारी भीड़ जमा हुई है। पूरा वानखेड़े स्टेडियम भी उनके स्वागत के लिए खचाखच भरा हुआ था। इस दौरान पूरे स्टेडियम में हार्दिक-हार्दिक के नारे (Hardik Pandya Chants in Wankhede Stadium) लग रहे थे, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

यहाँ देखें वीडियो:

अभी कुछ महीने पहले ही हार्दिक पांड्या को वानखेड़े स्टेडियम में लगातार गालियाँ पड़ रही थी, लेकिन आज उसी स्टेडियम में उनके समर्थन में नारे लगाए जा रहे हैं। इसका पूरा श्रेय हार्दिक पांड्या को जाता है, कि उन्होंने बुरे वक्त को भूलकर भारत के लिए अभूतपूर्व प्रदर्शन किया और ट्रोलर्स को भी अपना फैन बना लिया। बता दें कि, भारत को चैंपियन बनाने के बाद सोशल मीडिया पर कई सारे ट्रोलर्स पांड्या से माफी भी मांग चुके हैं।

Hardik Pandya Chants In Wankhede Stadium

Share.

नीतिश कुमार मिश्र (Neetish Kumar Mishra) एक अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की गहरी समझ के साथ, खेल समाचार, आंकड़े, मैच प्रीव्यू, हेड टू हेड रिकॉर्ड और फैंटेसी 11 प्रेडिक्शन में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version