IND vs NZ: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में उतरते ही एक बड़ा कीर्तिमान बना दिया है। वहीं इस समय भारत और न्यूजीलैंड की टीम के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज की शुरुआत हो गई है। वहीं अब इस सीरीज का पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन में खेला गया है। लेकिन इस मैच उतरते ही हार्दिक पांड्या ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। वहीं अब इस मामले में हार्दिक ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है।
पांड्या ने की विराट कोहली की बराबरी :-

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टी20 मैच में खेलने उतरे थे। वहीं यह पहला मैच उनके करियर का 125वां टी20 इंटरनेशनल मैच भी था। इसके चलते हुए अब हार्दिक ने विराट कोहली की बराबरी कर ली है। क्यूंकि हार्दिक पांड्या और विराट कोहली अब भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
भारत के लिए सबसे ज्यादा टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड है रोहित के नाम :-

भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से अभी तक भी सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने के मामले में टॉप पर टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रोहित शर्मा ही मौजूद हैं। क्यूंकि उन्होंने पूरे टी20 इंटरनेशनल करियर में कुल 159 मुकाबले खेले हैं। वहीं इस मामले में विराट कोहली दूसरे नंबर पर हैं। क्यूंकि उन्होंने अपने करियर में कुल 125 टी20I मैच खेले हैं। लेकिन अब हार्दिक पांड्या भी 125 टी20 मैच खेलने वाले संयुक्त दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
न्यूजीलैंड टी20 सीरीज से हार्दिक करेंगे वर्ल्ड कप की तैयारी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस बार भी टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा हैं। तभी तो अब ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली यह सीरीज उनके लिए काफी अहम होने वाली है।

इसके अलावा इस टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की यह आखिरी सीरीज भी है। वहीं अब ऐसी में इस सीरीज को खेलकर हार्दिक पांड्या अपनी तैयारियों को आखिरी अंजाम देने वाले हैं। तभी तो अब इस सीरीज में हार्दिक पांड्या पर सभी की नजरें रहने वाली है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

