Highest Individual Scores in 4th Innings Run Chases vs India in Tests: टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में किसी भी लक्ष्य का पीछा करना हमेशा चुनौतीपूर्ण रहा है। खासकर जब सामने भारतीय गेंदबाज़ी हो, तो बल्लेबाज़ों की परीक्षा और भी कठिन हो जाती है। भारत की तेज़ और स्पिन जोड़ी ने कई बार टीमों को आखिरी पारी में घुटने टेकने पर मजबूर किया है। लेकिन कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे जिन्होंने इस दबाव भरे माहौल में न केवल टिके बल्कि ऐतिहासिक पारियां भी खेलीं।
इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उन पांच बल्लेबाज़ों की जिन्होंने भारत के खिलाफ चौथी पारी में रन चेज करते हुए सबसे बड़ा निजी स्कोर बनाया है। इनमें से कुछ पारियां जीत में बदलीं, तो कुछ के बावजूद टीम को हार मिली। लेकिन इन सभी पारियों ने टेस्ट क्रिकेट में एक अलग पहचान बनाई।
ये हैं टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ चौथी पारी के रन चेज में सबसे बड़ी पारियाँ खेलने वाले टॉप 5 बल्लेबाज
5. डैरिल कुलिनन (Daryll Cullinan) – नाबाद 122 रन, जोहान्सबर्ग, 1997
दक्षिण अफ्रीका के स्टाइलिश बल्लेबाज़ डैरिल कुलिनन ने 1997 में जोहान्सबर्ग टेस्ट में भारत के खिलाफ नाबाद 122 रन की पारी खेली थी। यह पारी उन्होंने चौथी पारी में लक्ष्य का पीछा करते हुए खेली थी, जब दक्षिण अफ्रीका को 240 रनों की दरकार थी। कुलिनन की यह पारी संयम, तकनीक और धैर्य का उदाहरण थी। हालांकि वह इस पारी को जीत में तब्दील नहीं कर पाए, लेकिन भारत के खिलाफ चौथी पारी में यह अब तक की सबसे यादगार पारियों में गिनी जाती है।
उनका यह प्रदर्शन उस समय आया था जब भारत के पास वेंकटेश प्रसाद और अनिल कुंबले जैसे अनुभवी गेंदबाज़ थे। कुलिनन ने एक छोर पर डटे रहकर टीम को संघर्ष में बनाए रखा, लेकिन दूसरी तरफ से साझेदारों का साथ ना मिल पाने के कारण वह जीत दिलाने में नाकाम रहे।
4. दिलीप मेंडिस (Duleep Mendis) – 124 रन, कैंडी, 1985
श्रीलंका के पूर्व कप्तान दिलीप मेंडिस ने 1985 में भारत के खिलाफ कैंडी टेस्ट की चौथी पारी में 124 रनों की शानदार पारी खेली थी। यह टेस्ट श्रीलंका क्रिकेट के इतिहास में एक बड़ी उपलब्धि माना गया क्योंकि उस दौर में श्रीलंकाई टीम अनुभवहीन मानी जाती थी। भारत ने श्रीलंका के सामने मजबूत लक्ष्य रखा था, लेकिन मेंडिस ने दिलेरी से खेलते हुए मुकाबले को रोमांचक बना दिया।
हालांकि, उनकी यह पारी श्रीलंका को जीत नहीं दिला पाई, लेकिन भारत जैसी मजबूत टीम के खिलाफ रन चेज करते हुए उनका शतक ऐतिहासिक साबित हुआ। मेंडिस ने अपने करियर में कई यादगार पारियां खेलीं, लेकिन यह पारी भारतीय दर्शकों के मन में आज भी ताजा है।
3. फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) – 134 रन, जोहान्सबर्ग, 2013
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी ने 2013 में भारत के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में 134 रनों की यादगार पारी खेली थी। यह मैच बेहद रोमांचक रहा था और दक्षिण अफ्रीका को आखिरी पारी में 458 रनों का पहाड़ जैसा लक्ष्य मिला था। हालांकि, उनकी टीम इस मैच जीत हासिल नहीं कर सकी, लेकिन डु प्लेसी की यह पारी टेस्ट इतिहास में एक मिसाल बन गई।
उन्होंने इस मुकाबले में एबी डिविलियर्स के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए लंबी साझेदारी की और भारतीय गेंदबाज़ों को थका दिया। यह टेस्ट ड्रॉ रहा, लेकिन चौथी पारी में इस तरह की पारी खेलना दर्शाता है कि डु प्लेसी किस हद तक मानसिक रूप से मजबूत खिलाड़ी थे।
2. जो रूट (Joe Root) – नाबाद 142 रन, एजबेस्टन, 2022
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट ने 2022 में भारत के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट की चौथी पारी में नाबाद 142 रन बनाए थे। उन्होंने जॉनी बेयरस्टो के साथ मिलकर यह पारी खेली थी और भारत द्वारा दिए गए 378 रन के लक्ष्य को आसानी से हासिल कर लिया था। यह इंग्लैंड की टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी सफल रन चेज़ में से एक रही। रूट ने बेहद संयम और क्लासिक तकनीक से बल्लेबाज़ी करते हुए भारत के फास्ट बॉलिंग अटैक के खिलाफ किसी भी प्रकार की मुश्किल नहीं आने दी।
1. बेन डकेट (Ben Duckett) – 149 रन, हेडिंग्ले, 2025
इस लिस्ट में इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज़ बेन डकेट का नाम सबसे ऊपर आता है, जिन्होंने 2025 में हेडिंग्ले टेस्ट की चौथी पारी में भारत के खिलाफ 170 गेंदों पर 21 चौके और एक छक्के की मदद से 149 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस मुकाबले में इंग्लैंड को चौथी पारी में 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य मिला था, लेकिन डकेट ने आक्रामक तेवरों में खेलते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को बैकफुट पर धकेल दिया।
डकेट ने तेज़ रन गति से बल्लेबाज़ी करते हुए चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी। उन्होंने जैक क्रॉली के साथ मिलकर 188 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की थी, जिसने इंग्लैंड की जीत की नींव रखी। उनकी यह पारी भारत के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज का चौथी पारी में सबसे बड़ा निजी स्कोर है और इसे लंबे समय तक याद भी किया जाएगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।