Women ODI World Cup: आगामी 30 सितंबर से महिला वनडे विश्व कप 2025 का आगाज होने वाला है। वहीं इस बार यह टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाला है। इसके अलावा इस बार मेजबान होने के चलते भारतीय महिला क्रिकेट टीम अपना पहला खिताब जीतने के लिए भी काफी आतुर दिखाई दे रही है। इसके चलते हुए भारतीय महिला टीम ने विश्व कप इतिहास में अपने सभी बल्लेबाजों के दम पर कई बार बड़े-बड़े स्कोर भी खड़े किए हैं। ये सभी रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज हैं। आइए भारतीय टीम द्वारा वनडे विश्व कप में बनाए गए सर्वोच्च स्कोर और उनके परिणामों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. 317/8 बनाम वेस्टइंडीज, साल 2017 :-
इस सूची में पहले पायदान पर भारत बनाम वेस्टइंडीज महिला टीम का यह मैच आता है। महिला वनडे विश्व कप के इतिहास में अभी तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का सर्वोच्च स्कोर 317/8 का रहा है। साल 2017 के महिला विश्व कप में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए भारतीय टीम ने अपना यह सर्वोच्च स्कोर बनाया था।

वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना (123) और हरमनप्रीत कौर (109) ने शतकीय पारियां खेली थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम तब केवल 162 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके चलते हुए तब भारतीय टीम ने इस मैच को 155 रन से जीत लिया था।
2. 284/6 बनाम वेस्टइंडीज, साल 2013 :-
इस सूची में दूसरे पायदान पर भी भारत बनाम वेस्टइंडीज टीम का ही मैच आता है। यह भारतीय टीम का वनडे विश्व कप के इतिहास में दूसरा सर्वोच्च स्कोर 284/6 का रहा है। वहीं भारतीय टीम ने यह साल 2013 में वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए ही बनाया था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए थिरुश कामिनी (100) ने शतकीय पारी खेली थी। जबकि इसी मैच में झूलन गोस्वामी और हरमनप्रीत ने 36-36 रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में वेस्टइंडीज की टीम 44.3 ओवर में केवल 179 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी।
3. 281/4 बनाम ऑस्ट्रेलिया, साल 2017 :-
इस सूची में तीसरे पायदान पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टीम का यह मैच आता है। इसके अलावा यह वनडे विश्व कप इतिहास में भारतीय टीम का तीसरा सर्वोच्च स्कोर 281/4 का रहा है। वहीं यह स्कोर भारतीय टीम ने विश्व कप 2017 में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए बनाया था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के लिए हरमनप्रीत ने 115 गेंदों में नाबाद 171 रन की पारी खेली थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने केवल 40.1 ओवर में ही 245 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को 36 रन से जीत लिया था।
4. 281/3 बनाम इंग्लैंड, साल 2017 :-
इस सूची में चौथे पायदान पर भारत बनाम इंग्लैंड टीम का यह मैच आता है। इसके अलावा यह वनडे विश्व कप में भारतीय टीम का चौथा सर्वोच्च स्कोर 281/3 का रहा है। यह स्कोर भारतीय टीम ने साल 2017 में इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ बनाया था।

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने आई भारतीय टीम के लिए मंधाना (90), पूनम राउत (86) और कप्तान मिताली राज (71) ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेली थी। इसके बाद इन रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 47.3 ओवर में ही 246 रन पर ही ऑलआउट हो गई थी। इसके बाद भारतीय टीम ने यह मैच 35 रन से जीत लिया था।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।







