भारत के खिलाफ ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत में अहम भूमिका निभाने वाले साइमन हार्मर ने नवंबर 2025 का ICC Men’s Player of the Month अवॉर्ड जीता।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने नवंबर 2025 के लिए ICC Men’s Player of the Month अवॉर्ड का ऐलान कर दिया है। इस बार यह सम्मान साउथ अफ्रीका के अनुभवी स्पिन गेंदबाज साइमन हार्मर को दिया गया है। भारत के खिलाफ ICC World Test Championship सीरीज में उनके शानदार और लगातार प्रदर्शन ने उन्हें इस अवॉर्ड का हकदार बनाया।
कड़ी टक्कर में हार्मर ने मारी बाजी0
इस अवॉर्ड की दौड़ में बांग्लादेश के तैजुल इस्लाम और पाकिस्तान के ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज जैसे खिलाड़ी भी शामिल थे। हालांकि, साइमन हार्मर का प्रभाव बाकी खिलाड़ियों से कहीं ज्यादा नजर आया। पहली बार ICC Men’s Player of the Month बनने के साथ उन्होंने अपने करियर में एक और बड़ी उपलब्धि जोड़ ली।
भारत में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज जीत
भारत के खिलाफ खेली गई दो मैचों की टेस्ट सीरीज साउथ अफ्रीका के लिए ऐतिहासिक साबित हुई। टीम ने यह सीरीज 2-0 से जीती, जो साल 2000 के बाद भारत में उनकी पहली टेस्ट सीरीज जीत थी। इस ऐतिहासिक सफलता के पीछे सबसे बड़ा नाम साइमन हार्मर का रहा, जिन्हें इस सीरीज में Player of the Series भी चुना गया।
दो टेस्ट मैचों में घातक गेंदबाजी
दोनों टेस्ट मैचों में साइमन हार्मर ने कुल 17 विकेट झटके। कोलकाता और गुवाहाटी में खेले गए मुकाबलों में उनकी स्पिन गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाज लगातार जूझते नजर आए। पहले टेस्ट की दोनों पारियों में उन्होंने चार-चार विकेट लिए और भारत को छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए 93 रन पर समेटने में अहम भूमिका निभाई।
दूसरे टेस्ट में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट मैच में हार्मर ने अपनी गेंदबाजी से पूरी तरह मैच का रुख पलट दिया। उन्होंने इस मुकाबले में कुल 9 विकेट लिए। पहली पारी में उनके तीन विकेटों ने साउथ अफ्रीका को बड़ी बढ़त दिलाई, जबकि दूसरी पारी में 6 रन देकर 37 विकेट का शानदार स्पेल डालते हुए भारत को पूरी तरह बैकफुट पर धकेल दिया। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने 408 रन की बड़ी जीत दर्ज की।
आंकड़े जो कहानी खुद बयां करते हैं
साइमन हार्मर ने पूरी सीरीज में 8.94 की औसत से 17 विकेट लिए। उनकी इकॉनमी भी काबिले तारीफ रही। इन आंकड़ों से साफ झलकता है कि उन्होंने सिर्फ विकेट ही नहीं लिए, बल्कि भारत की रन गति पर भी लगातार दबाव बनाए रखा।
हार्मर का भावुक बयान
अवॉर्ड मिलने के बाद साइमन हार्मर ने कहा कि अपने देश के लिए खेलना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने इस सम्मान को अपनी टीम, कोचिंग स्टाफ और परिवार को समर्पित किया। हार्मर के मुताबिक, परिवार का समर्थन ही उन्हें हर दौरे और चुनौती के लिए तैयार करता है।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में साउथ अफ्रीका को फायदा
इस शानदार सीरीज जीत और हार्मर के प्रदर्शन का असर ICC World Test Championship 2025-27 की अंक तालिका पर भी पड़ा। साउथ अफ्रीका इस जीत के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया, जिससे फाइनल की रेस और भी रोमांचक हो गई है।
अनुभव और निरंतरता की जीत
36 साल की उम्र में साइमन हार्मर का यह प्रदर्शन इस बात का सबूत है कि अनुभव और निरंतरता टेस्ट क्रिकेट में कितनी अहम भूमिका निभाते हैं। नवंबर 2025 का ICC Men’s Player of the Month अवॉर्ड उनके शानदार करियर का एक और मजबूत अध्याय बनकर सामने आया है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

