ICC ODI Rankings: आईसीसी चैंपिंयस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया की टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलकर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को ICC द्वारा जारी ताजा वनडे रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। इस समय वह एक पायदान की छलांग के साथ चौथे स्थान पर आ गए हैं। जबकि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल पहले स्थान पर बने हुए हैं। इसके अलावा कप्तान रोहित शर्मा को 2 पायदान का नुकसान हुआ है। जिसके चलते वह अब 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं। चलिए जानते हैं पूरी खबर को।
विराट कोहली ने खेली शानदार पारी :-
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में 98 गेंदों पर 84 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 5 चौके भी लगाए थे। इस पारी में उनकी स्ट्राइक रेट 85.71 की रही थी।

इस मैच में खेलते हुए उन्होंने अपना अर्धशतक 53 गेंदों में पूरा किया था। अपनी इस पारी के चलते हुए उन्होंने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि वह ICC के नॉकआउट मैचों में (सभी प्रारूप में) अब 1,000 रनों के आंकड़े को छूने वाले विश्व के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं।
अजमतुल्लाह उमरजई बने दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर :-
इस समय आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के नॉकऑउट मैच खेले जा रहे हैं। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भी काफी शानदार प्रदर्शन किया था। इसके चलते हुए अब वह वनडे क्रिकेट में दुनिया के नंबर-1 ऑलराउंडर बन गए हैं।

इस समय वह 296 रेटिंग अंक के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। इस मामले में उन्होंने अपने साथी खिलाड़ी मोहम्मद नबी को पीछे छोड़ दिया है। जिसके चलते हुए नबी अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। जबकि भारतीय स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी अक्षर पटेल को 17 पायदान का फायदा हुआ है। जिसके चलते हुए अब वह 13वें स्थान पर आ गए हैं।
इन बल्लेबाजों को भी हुआ रैंकिंग में बड़ा फायदा :-
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान ने भी इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 177 रनों की शानदार पारी खेली थी। इसके चलते हुए उनको रैंकिंग में 13 पायदान का फायदा हुआ है। जिसके चलते हुए अब वह 10वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

इसके अलावा भारतीय स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने भी आईसीसी रैंकिंग में 1 पायदान की छलांग लगाई है। इसके चलते हुए अब वह 8वें स्थान पर आ गए हैं। जबकि इस समय वनडे क्रिकेट से संन्यास ले चुके स्टीव स्मिथ ने भी रैंकिंग में 6 पायदान की छलांग लगाई है। इससे अब वह रैंकिंग में 16वें स्थान पर आ गए हैं।
ताजा रैंकिंग में इन गेंदबाजों को हुआ फायदा :-
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने आईसीसी वनडे रैंकिंग में काफी बड़ी छलांग लगाई है। इससे अब वह तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनसे आगे श्रीलंका क्रिकेट टीम के स्पिन गेंदबाज महेश तीक्षाना और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के केशव महाराज हैं।

इस समय आईसीसी की ताजा वनडे रैंकिंग में महेश तीक्षाना पहले स्थान पर और केशव महाराज दूसरे स्थान पर हैं। इसके अलावा भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 3 पायदान का फायदा हुआ है। इससे अब वह रैंकिंग में 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके अलावा भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के खराब फॉर्म के कारण उनको 3 पायदान का नुकसान हुआ है। जिसके चलते हुए अब वह छठे स्थान पर आ गए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।