एशेज 2025-26 में शानदार प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में जबरदस्त छलांग लगाई है।
आईसीसी ने नई टेस्ट प्लेयर रैंकिंग जारी की है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को एशेज सीरीज में दमदार प्रदर्शन का पूरा फायदा मिला है। एडिलेड टेस्ट में इंग्लैंड को 82 रनों से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त बना ली थी। इस जीत के बाद बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों रैंकिंग में कई बड़े बदलाव देखने को मिले।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में ट्रेविस हेड की बड़ी छलांग

ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज Travis Head बल्लेबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा उठाने वाले खिलाड़ी रहे। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में 219 गेंदों पर 170 रन की शानदार पारी खेलने के बाद हेड चार स्थान की छलांग लगाकर संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।
हेड की रेटिंग अब 815 हो गई है और वह Steve Smith के बराबर पहुंच चुके हैं, जबकि इंग्लैंड के Harry Brook उनसे पीछे खिसक गए हैं।
एशेज 2025-26 में ट्रेविस हेड का दबदबा
मौजूदा एशेज सीरीज में ट्रेविस हेड सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। छह पारियों में उन्होंने 379 रन बनाए हैं और उनका औसत 63.16 का रहा है। इस दौरान वह अकेले ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 300 से ज्यादा रन दर्ज हैं।
इससे पहले हेड जनवरी में भारत के खिलाफ सीरीज के बाद पांचवें स्थान पर पहुंचे थे, लेकिन अब करीब एक साल बाद उन्होंने फिर से टॉप 5 में जगह बना ली है।
एलेक्स कैरी पहली बार टॉप 10 में
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज Alex Carey ने भी रैंकिंग में शानदार उछाल दर्ज किया है। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में शतक लगाने के बाद कैरी छह स्थान ऊपर चढ़कर नौवें नंबर पर पहुंच गए हैं।
कैरी की रेटिंग 737 हो गई है, जो उनके टेस्ट करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग है। उन्होंने ब्रिसबेन में 63 रन और एडिलेड की दूसरी पारी में 72 रन की अहम पारियां भी खेली थीं।
न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों को भी फायदा
न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को भी वेस्टइंडीज के खिलाफ 2-0 की टेस्ट सीरीज जीत का लाभ मिला है। Rachin Ravindra पांच स्थान ऊपर चढ़कर 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं Devon Conway ने करियर की सर्वश्रेष्ठ 681 रेटिंग के साथ संयुक्त रूप से 17वां स्थान हासिल किया है।
वेस्टइंडीज के लिए Kavem Hodge ने भी सीरीज के आखिरी टेस्ट में नाबाद 123 रन बनाकर 11 स्थान की छलांग लगाई और 66वें स्थान पर पहुंच गए।
गेंदबाजों की रैंकिंग में पैट कमिंस नंबर 2 बने

गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान Pat Cummins को बड़ा फायदा हुआ है। कमिंस चार स्थान ऊपर चढ़कर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उनकी रेटिंग अब 849 हो गई है और वह भारत के Jasprit Bumrah से सिर्फ 30 अंक पीछे हैं।
चोट से वापसी करने वाले कमिंस ने एडिलेड टेस्ट में छह विकेट लिए थे, जो इस सीरीज में उनका इकलौता टेस्ट था।
मिचेल स्टार्क की गेंद और बल्ले दोनों से चमक
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज Mitchell Starc गेंदबाजों की रैंकिंग में तीसरे स्थान पर बने हुए हैं। एडिलेड टेस्ट में चार विकेट लेने के साथ ही इस सीरीज में उनके विकेटों की संख्या 23 हो गई है।
इसके अलावा स्टार्क ने ऑलराउंडर रैंकिंग में भी संयुक्त रूप से तीसरा स्थान हासिल किया है। वह इंग्लैंड के Ben Stokes के बराबर 311 रेटिंग पॉइंट्स पर पहुंच गए हैं।
ऑलराउंडर रैंकिंग में जडेजा का दबदबा
ऑलराउंडर रैंकिंग में भारत के Ravindra Jadeja पहले स्थान पर बने हुए हैं। उनके बाद दक्षिण अफ्रीका के Marco Jansen दूसरे और मिचेल स्टार्क तथा बेन स्टोक्स संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग से साफ है कि एशेज 2025-26 में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा पूरी तरह नजर आया है। ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी, पैट कमिंस और मिचेल स्टार्क की घातक गेंदबाजी ने न सिर्फ टीम को जीत दिलाई, बल्कि रैंकिंग में भी उन्हें ऊंचे स्थान तक पहुंचा दिया है।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

