Saturday, July 12

ICC Trophy: भारत ने अभी हाल ही में टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन बनी है भारत ने फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 7 रनों से हराकर विश्व चैंपियन बनी और इसी जीत के साथ साउथ अफ्रीका टीम का वर्ल्ड कप जीतने का मौका भी गंवा दिया है. 

ICC Trophy: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शानदार प्रदर्शन

              ICC Trophy South Africa

साउथ अफ्रीका की टीम के लिए इस बार टी20 वर्ल्ड कप 2024 बेहद ही खास ही रहा और इस टीम के सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और फाइनल तक का सफ़र तय किया हालाँकि,फाइनल मुकाबले में दुर्भाग्य से भारत से उसे हार का सामना करना पड़ा बता दें कि साउथ अफ्रीका की टीम ने क्रिकेट के इतिहास में केवल एक ही बार ICC की ट्रॉफी  जीत पाई है उसके पास इस बार एक अच्छा मौका था लेकिन उसने इस मौके को गवां दिया और दूसरी बार ये कारनामा करने से चूक गई 

ICC Trophy: साल 1998 में मारी थी बाजी

          ICC Trophy South Africa

1998 चैंपियन ट्रॉफी के फाइनल मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. जो सही भी साबित हुआ था इस मैच में वेस्टइंडीज की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवर में 245 रनों पर ढेर हो गई थी. वेस्टइंडीज के लिए फिलो वालेस ने सबसे ज्यादा 103 रन की पारी खेली थी वहीं, कार्ल ने 49 रन बनाए थे.

             ICC Trophy South Africa

दूसरी ओर साउथ अफ्रीका ने इस टारगेट को 47 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया था. इस जीत के साथ पहली बार साउथ अफ्रीका ने कोई भी ICC का खिताब अपने नाम किया था. उसके बाद से आज तक साउथ अफ्रीका के हाथ एक भी ICC की ट्रॉफी नही आई है.

ICC Trophy: जब साउथ अफ्रीका ने जीता था ICC का खिताब

             ICC Trophy South Africa

साउथ अफ्रीका टीम ने साल 1998 में चैंपियन ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था जब इस टूर्नामेंट को आईसीसी नॉकआउट के नाम से जाना जाता था. ये इकलौता ICC खिताब है जिसे साउथ अफ्रीका की टीम ने जीता है उसके बाद से आज तक अफ्रीका के नाम और कोई भी ICC का खिताब हाथ नही लगा.

साउथ अफ्रीका ने साल 1998 चैंपियन ट्रॉफी का खिताब वेस्ट इंडीज को हराकर जीता था. उस समय टीम इंडिया ने सेमीफाइनल तक का सफ़र तय किया था. ये मैच बांग्लादेश के ढाका में खेला गया था.

यह भी पढ़ें:- Team India Prize Money: जानिए, 1983 से 2024 तक भारत की चैंपियन टीमों को BCCI ने प्राइज़ मनी में कब कितने पैसे दिए?

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version