ICC Women ODI World Cup 2029: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानि आईसीसी ने महिला क्रिकेट को लेकर अब एक बड़ा और ऐतिहासिक फैसला लिया है। क्यूंकि अब महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 की अपार सफलता के बाद आईसीसी ने यह घोषणा कर दी है कि अब साल 2029 के महिला वनडे वर्ल्ड कप में आठ की जगह पर 10 टीमें हिस्सा लेंगी। वहीं आईसीसी ने अब यह निर्णय अपनी बैठक के दौरान लिया है। क्यूंकि इसका उद्देश्य महिला क्रिकेट को वैश्विक स्तर पर और अधिक बढ़ावा देना है।
2029 महिला वनडे वर्ल्ड कप में लेंगी 10 टीमें हिस्सा :-
इस बीच यहां पर हम आपको यह बता देना चाहते हैं कि अभी हाल ही में समाप्त हुए महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में कुल 8 टीमों ने हिस्सा लिया था। वहीं इस बार यह मेगा टूर्नामेंट भारत ने नवी मुंबई में खेला गया था। लेकिन इसके बाद आगामी 2029 महिला वनडे विश्व कप में कुल 10 टीमें खेलने वाली है।

इसके अलावा इस बार फाइनल मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीम को 52 रनों से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। इसके चलते हुए अब यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखी जाएगी। जबकि इस बार भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराकर बड़ा उलटफेर भी किया था। वहीं इस बार लगातार तीन मैच हारने के बावजूद भारतीय टीम ने शानदार वापसी करते हुए यह खिताब जीता था।
ICC ने जारी किया अपना बयान :-
इसके अलावा आईसीसी ने अपने बयान में कहा है कि, “महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 की जबरदस्त सफलता को देखते हुए बोर्ड ने निर्णय लिया है कि अगला टूर्नामेंट 10 टीमों के बीच खेला जाएगा। क्यूंकि इससे महिला क्रिकेट के विकास को नई दिशा मिलेगी और अधिक देशों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका भी मिलेगा।

इसके बाद आईसीसी की प्रेस रिलीज के मुताबिक इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में दर्शकों का उत्साह भी रिकॉर्ड तोड़ रहा था। वहीं इस बार करीब 3 लाख दर्शक स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे थे। यह किसी भी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए एक नया रिकॉर्ड भी है। जबकि इस बार दुनियाभर में टेलीविजन और ऑनलाइन दर्शकों की संख्या ने भी नया इतिहास रचा था। इसके चलते हुए इस टूर्नामेंट को अकेले भारत में ही लगभग 50 करोड़ लोग देख रहे थे।

इसके बाद अब आईसीसी के इस ऐतिहासिक फैसले से महिला क्रिकेट को नई ऊंचाई मिलेगी। क्यूंकि इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसी टीमें पहले से ही काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। जबकि बांग्लादेश, श्रीलंका और आयरलैंड जैसी टीमें भी तेजी से आगे बढ़ रही हैं। इसके बाद अब साल 2029 वर्ल्ड कप में इन टीमों को बड़े मंच पर अपनी ताकत दिखाने का सुनहरा मौका भी मिलेगा।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

