भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज शुभनम गिल ने बीते आईपीएल में अपने शानदार बल्लेबाजी से भारतीय टीम के लिए एक अच्छे भविष्य का बीज बो दिया था। आईपीएल से पहले उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में दोहरा शतक और फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक लगाया था। लेकिन अब यानी वेस्टइंडीज सीरीज में इस बल्लेबाज का बल्ला शांत नजर आ रहा है।
एशिया से बाहर गिल का फ्लॉप शो
विदेशी जमीन पर शुभमन का बल्ला अक्सर ही खामोश रहता है। वैसे तो टेस्ट मैच में गिल भारतीय टीम के लिए ओपनर के तौर पर उतरते हैं, लेकिन वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुभमन का ये फैसला अब तक सही साबित होते हुए नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें, टेस्ट क्रिकेट में किसी भी टीम के लिए तीसरे नंबर का बल्लेबाज काफी अहम होता है। यदि तीसरे नंबर वाला बल्लेबाज जल्दी आउट हो जाता है तो ऐसे में आगे आने वाले बल्लेबाजों पर काफी दबाव पड़ता है।

गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले मैच में 6 रन, जबकि दूसरे मैच में 10 रन बनाए हैं। यदि बात करें उनके एशिया से बाहर के प्रदर्शन पर तो बता दें कि उन्होंने एशिया से बाहर कोई भी शतक नहीं लगाया है। गिल ने ऑस्ट्रेलिया में चार, वेस्टइंडीज में दो, न्यूजीलैंड मे एक और इंग्लैंड में एक टेस्ट मैच खेला है। इस दौरान उनके बल्ले से केवल जो अर्धशतक निकले हैं। गिल को भारतीय टीम के भविष्य के रूप मे देखा जाता है, लेकिन एशिया से बाहर में उनका प्रदर्शन वाकई परेशान करने वाला है।
ये भी पढ़ें: बैडमिंटन सिर्फ खेल नहीं, ये आपके शरीर के लिए सबसे बढ़िया मेडिसन भी
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।
1 Comment
Pingback: 'Hitman' broke the records of three batsmen as soon as he scored 80 runs