IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत 19 सितंबर से होने वाली है। इससे पहले अब भारतीय क्रिकेट टीम चेन्नई पहुंच गई है। क्यूंकि इस बार भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दो 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

इस मुकाबले की शुरुआत से पहले यहां पर भारतीय टीम अभ्यास कैंप में हिस्सा लेने वाली है। इसी के चलते हुए भारतीय टीम की झलक पाने के लिए सभी भारतीय फैंस एयरपोर्ट पर काफी बेताब दिखाई दिए। भारतीय टीम (IND vs BAN) के चेन्नई पहुंचने का वीडियो न्यूज एजेंसी एनआई ने शेयर किया है। इस वीडियो में केएल राहुल और जसप्रीत बुमराह से लेकर कई क्रिकेटर्स भी दिखाई दिए। इस वीडियो में ये सभी खिलाड़ी होटल जाने के लिए बस पर सवार होते दिखाई दिए।
IND vs BAN मुकाबले से पहले होगा अभ्यास कैंप :-
इस बार 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने से टेस्ट से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ी अभ्यास कैंप में हिस्सा ले रहे है। इनका यह अभ्यास कैंप 18 सितंबर तक चलने वाला है। क्यूंकि काफी भारतीय खिलाड़ी (IND vs BAN) लंबे ब्रेक के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी कर रहे हैं। वहीं भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तो करीब ढाई महीने के ब्रेक के बाद क्रिकेट के फील्ड पर लौट रहे हैं। क्यूंकि इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल खेलते हुए दिखाई दिए थे।

वहीं इसके अलावा दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा करीब एक महीने के बाद वापसी कर रहे हैं। क्यूंकि दिग्गज भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली और रोहित शर्मा इससे पहले अगस्त की शुरुआत में श्रीलंका के खिलाफ हुई वनडे सीरीज में दिखाई दिए थे। इसके अलावा इस बार भारतीय टीम में कुछ ऐसे खिलाड़ी भी है जो अभी दिलीप ट्रॉफी खेल रहे थे।
IND vs BAN पहले दिन के कैंप में क्या दिखा :-
बांग्लादेश के खिलाफ इस घरेलु सीरीज में अभी 6 दिन शेष रह गए हैं। लेकिन भारतीय टीम (IND vs BAN) के सभी खिलाड़ियों ने अभी से ही चेन्नई में अपना डेरा दाल दिया है। इस बार बीसीसीआई ने जो तस्वीरें शेयर की हैं उसमें टीम के हेड कोच गौतम गंभीर पूरी टीम से बातचीत करते हुए भी दिखाई दिए है। इस बीच IND vs BAN) गौतम गंभीर सभी भारतीय खिलाड़ियों को कुछ समझा रहे है। इस दौरान विराट कोहली भी वहीं मैदान पर ही मौजूद थे लेकिन उनका ध्यान गंभीर की तरफ बिल्कुल नहीं था।

इसी बीच उनको देखकर यह साफ लग रहा था कि वह फुटबॉल से खेल रहे थे। वहीं हेड कोच गंभीर (IND vs BAN) के अलावा वहां पर बैटिंग कोच अभिषेक नायर, बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल, फील्डिंग कोच टी दिलीप और असिस्टेंट कोच रेयान टेन डेश्काटे समेत तमाम कोचिंग स्टाफ मौजूद था। इस दौरान अभिषेक नायर ने भी सभी खिलाड़ियों से बात की। आखिर में कप्तान रोहित शर्मा भी कुछ बात करते हुए दिखाई दिए।

IND vs BAN बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम इंडिया :-
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल.
IND vs BAN भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम :-
नजमुल हुसैन शंटो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद, जेकर अली अनिक.