Ind VS Ban Test 2024
भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज इसी महीने 19 सितंबर से शुरू हो रही है। पहला टेस्ट 19 सितंबर को चेन्नई में तो दूसरा टेस्ट मैच कानपुर में खेला जाएगा। वहीं बांग्लादेश की टीम ने अभी हाल ही में पाकिस्तान को उसके घर में 2-0 से हराकर ऐतिहासिक जीत हासिल की है।
अब यह देखना बहुत दिलचस्प होगा कि बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ किस तरह का प्रदर्शन करती है। इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कब होगा।
भारत के सामने बांग्लादेश की बड़ी चुनौती

भारत और बांग्लादेश के बीच 19 सितंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान बीसीसीआई ने अभी तक नही किया है। हालांकि, बीसीसीआई जल्द ही इसकी घोषणा करने वाली है।
भारत और बांग्लादेश (Ind VS Ban Test 2024) के बीच पहला टेस्ट मैच चेन्नई में और दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से कानपुर में खेलेगी। वहीं बांग्लादेश की टीम अभी पाकिस्तान को 2-0 से हराकर भारत का दौरा करने आ रही है। बंगलादेशी खिलाड़ियों का मनोबल पाकिस्तान के खिलाफ जीत से और भी बढ़ गया है और टीम भारत के खिलाफ इसका भरपूर फायदा उठाना चाहेगी।
मार्च 2024 के बाद पहला रेड बॉल सीरीज खेलेगी भारत

भारतीय टीम मार्च 2024 के बाद पहला रेड बॉल सीरीज खेलने जा रही है और भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर के लिए भी यह पहला रेड बॉल सीरीज होगा। भारतीय टीम में कोई बड़ा बदलाव होने की उम्मीद बहुत कम है। हालांकि, गौतम गंभीर कुछ खिलाड़ियों को बंगलादेश के खिलाफ मौका दे सकते है।
भारत के लिए स्पिन गेंदबाजी में रविंद्र जड़ेजा,अक्षर पटेल और आर अश्विन की तिकड़ी मैदान में उतर सकती है। बल्लेबाजी की बात करें, तो लंबे समय के बाद ऋषभ पंत को टीम में शामिल किया जा सकता है। उनके अलावा सरफराज खान को भी गौतम गंभीर टीम में शामिल कर सकते हैं। तेज गेंदबाजी में मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज पर भारतीय कप्तान कोच गंभीर दांव खेल सकते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए संभावित भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सरफराज खान, ऋषभ पंत, रविंद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, आर अश्विन, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, देवदत्त पडिकल, कुलदीप यादव।
यह भी पढ़ें:- आईपीएल 2025 के लिए फ्रेंचाइजी इस खिलाड़ी पर लगा सकती हैं करोड़ों की बोली, आईपीएल डेब्यू था कमाल का प्रदर्शन