IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में खेला जाने वाला है। इससे पहले आइए जानते है कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) का रिकॉर्ड कैसा रहा है। आज 12 फरवरी को इंग्लैंड टीम के खिलाफ इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद में खेला जाने वाला है।

इस तीसरे मैच का क्रिकेट के सभी फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार हैं। वहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले यह भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) का अंतिम मैच होने वाला है। तभी तो अब ऐसे में ये दोनों ही टीमें (IND vs ENG) इस मैच को जीत कर अपने अभियान को समाप्त करना चाहेंगी। वहीं इससे पहले क्या आपको पता है कि नरेंद्र मोदी स्टेडियम में अभी तक भारतीय टीम ने कुल कितने वनडे मैच खेले हैं। उसको यहां पर कितने मैचों में जीत मिली है।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत का रिकॉर्ड :-
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीसरा मैच अहमदाबाद के स्टेडियम पर खेला जाना है। वहीं अहमदाबाद के इस स्टेडियम का नाम पहले मोटेरा स्टेडियम था। लेकिन जब इसका नवीनीकरण हो गया तब इसका नाम बदलकर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया। भारतीय टीम (IND vs ENG) ने इस स्टेडियम पर साल 1984 में अपना पहला वनडे मैच खेला था। इसके बाद अंतिम मैच साल 2023 में खेला गया था।

इस बीच अब इस स्टेडियम पर खेलते हुए भारतीय टीम (IND vs ENG) के रिकॉर्ड की बात करें तो उसने अभी तक यहां पर कुल 20 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों को खेलते हुए इनमें से भारतीय टीम को 11 मैचों में जीत मिली है। जबकि इस दौरान खेलते हुए उसे 9 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। क्यूंकि यह वही मैदान है जिसपर भारतीय टीम (IND vs ENG) को साल 2023 के वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली थी। वहीं अगर भारत के पिछले पांच वनडे पर नजर डालें तो यहां पर उसको 4 बार जीत मिली है।
IND vs ENG में किसका पलड़ा है भारी :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेली जा रही 3 वनडे मैचों की सीरीज में इस समय भारतीय टीम (IND vs ENG) ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर रखी है। इसके अलावा आज इस वनडे सीरीज का तीसरा मैच हमदाबाद में खेला जाने वाला है। इससे पहले अगर इन दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड पर एक नजर डालें तो यहां पर भी भारतीय टीम का पलड़ा ही भारी रहा है।

भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच अभी तक कुल 108 वनडे मैच खेले गए हैं। इनमें से भारतीय टीम को 59 मैचों में जीत मिली है। जबकि इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को 44 मैचों में जीत मिली है। इस दौरान खेलते हुए इन दोनों के बीच 3 मैच बिना किसी रिजल्ट के रहे है। जबकि इन दोनों के 2 मैच टाई भी रहे हैं। वहीं आज खेला जाने वाला यह मैच इन दोनों टीमों के बीच कुल 109वां मुकाबला है।
ऐसी हैं दोनों टीमें :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम :- फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (कप्तान), जैकब बेथेल, लियाम लिविंगस्टोन, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद, जोफ्रा आर्चर, साकिब महमूद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ
भारतीय क्रिकेट टीम :- यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, विराट कोहली, ऋषभ पंत, अर्शदीप सिंह
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।