IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम (IND vs ENG) ने पहले वनडे मैच को 4 विकेट से जीत लिया था। आप सभी इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार और स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
इस समय भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। वहीं नागपुर में इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला गया था। तब इस पहले वनडे मैच को रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने आसानी के साथ 4 विकेट से जीत लिया था। इसके अलावा इस मैच में आखिर के ओवरों में इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) ने वापसी की कोशिश की थी।

लेकिन फिर भी भारतीय टीम ने इस मैच को 39वें ओवर में ही जीत लिया था। इसके बाद अब ये दोनों टीमें (IND vs ENG) सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अगर भारत इस मैच को भी जीत जाता है तो वह सीरीज पर अपना कब्जा कर लेगा। लेकिन दूसरी तरफ अगर इंग्लैंड इस मैच को जीतता है तो वह सीरीज में बराबरी कर लेगा।
कब और कहां खेला जाएगा दूसरा वनडे :-
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम (IND vs ENG) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार 9 फरवरी को खेला जाने वाला है। इन दोनों के बीच सीरीज का यह दूसरा मैच ओडिशा के कटक शहर में स्थित बाराबती स्टेडियम में खेला जाने वाला है। वहीं इस मैच की शुरुआत भारतीय समय के अनुसार दोपहर एक बजकर 30 मिनट से होगी।

इससे पहले साल 1982 में इस मैदान पर पहला वनडे मैच खेला गया था। इसके बाद साल 2019 को इस बाराबती स्टेडियम पर भारत और वेस्टइंडीज के बीच आखिरी वनडे मैच खेला गया था। इसके अलावा साल 2022 में भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें आपस में टी20 मैच में भी भीड़ चुकी हैं।
दूसरे वनडे का प्रसारण कहां पर होगा :-
भारत और इंग्लैंड की टीम (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले दूसरे वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी। लेकिन यहां पर आपको मैच देखने के लिए अपना रिचार्ज करवाना पड़ेगा।

इसके अलावा आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर भी इस मैच का लुफ्त उठा सकते हैं। वहीं इस दूसरे मैच से पहले भारतीय टीम के सामने चयन को लेकर बड़ा सवाल है। अब यदि विराट इसके लिए फिट हुए तो किसे प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जाएगा।
IND vs ENG इस प्रकार हैं दोनों टीमें :-
भारत :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, यशस्वी जयसवाल, वरुण चक्रवर्ती, केएल राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर
इंग्लैंड :- फिल साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, आदिल रशीद, गस एटकिंसन, मार्क वुड, जेमी ओवरटन, साकिब महमूद, जेमी स्मिथ, जोफ्रा आर्चर।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।