टीम इंडिया के टेस्ट और वनडे कप्तान शुभमन गिल की इंजरी पर बड़ी अपडेट सामने आई है और उनकी टीम में वापसी कब तक हो सकती है, इसके बारे में भी जानकारी आ रही है। भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रही है, जिसमें रांची में हुए पहले मैच में 17 रनों से जीत दर्ज की है। तो चलिए जानते हैं कि गिल कब तक वापसी कर सकते हैं।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंचे शुभमन गिल

आपको बता दें कि शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट में इंजरी हो गई थी। उन्हें बल्लेबाजी के समय गर्दन में अकड़न महसूस हुई थी, जिसके बाद वो फील्ड छोड़कर चले गए थे और जब उनके स्कैन्स की रिपोर्ट सामने आई थी तो उसमें भी नेक स्पैज्म का खुलासा हुआ था। भारतीय कप्तान गुवाहाटी टेस्ट खेलने के लिए टीम के साथ गए थे, लेकिन चोट सही न होने की वजह से उन्हें रूल आउट कर दिया गया था।
गिल उसके बाद गुवाहाटी से सीधे मुंबई गए थे, जहाँ उन्होंने अपने डॉक्टरों से सलाह ली थी और उसके बाद वो वापस अपने घर चंडीगढ़ गए थे। हालाँकि अब उनकी हालत में सुधार है, तो वो बैंगलोर स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में जा रहे हैं, जहाँ पर उनका रिहैब शुरू होगा।
सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की क्लीयरेंस के बाद ही खेलेंगे गिल
शुभमन गिल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस तो पहुँच गए हैं, लेकिन वो 9 दिसंबर से शुरू होने वाली टी20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं, इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है। हालाँकि इस बात के अभी 50 प्रतिशत चांस हैं कि वो इस सीरीज में खेल सकते हैं। मीडिया खबरों की मानें तो भारतीय कप्तान रिहैब में कड़ी मेहनत कर रहे हैं ताकि वो छोटे फॉर्मेट की सीरीज में वापसी कर सकें।
दरअसल, गिल की वापसी पर मोहर तब लगेगी जब उन्हें एनसीए से फिटनेस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट मिलेगा। क्योंकि यह पहली बार नहीं है जब उन्होंने नेक स्पैज्म की वजह से मैच मिस किया हो या फिर सीरीज मिस की हो। इससे पहले भी वो कई बार इसकी वजह से मैच मिस कर चुके हैं। इसलिए वह एहतियात बरतना चाहेंगे।
9 दिसंबर से शुरू होगी टी20 सीरीज
इंडिया और साउथ अफ्रीका के बीच पहला टी20 मैच 9 दिसंबर से कटक के बाराबाती स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा है और वनडे सीरीज के पहले मैच में जीत दर्ज करके 1-0 से बढ़त बना ली है। अब अंतिम दो वनडे रायपुर और विशाखापट्टनम में खेले जाने हैं।

