IND vs SL: भारतीय टीम को अपने आगमी श्रीलंका के दौरे पर तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन ही मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। इसलिए आज भारतीय क्रिकेट बोर्ड इन दोनों सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान कर सकता है। अभी हाल ही में भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने गौतम गंभीर को टीम इंडिया का हेड कोच बनाया है।

IND vs SL तभी तो आज श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन भी हेड कोच गौतम गंभीर की अगुवाई में ही होने वाला है। क्यूंकि भारतीय टीम का हेड कोच बनने के बाद गौतम गंभीर का यह पहला असाइनमेंट होने वाला है। एक रिपोर्ट के अनुसार आज गौतम गंभीर भारतीय टीम के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ भारतीय टीम का सेलेक्शन करने वाले है।
IND vs SL 27 जुलाई से शुरू होगा भारत का श्रीलंका दौरा :-
IND vs SL भारतीय टीम के इस श्रीलंका के दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होने वाली है। इस बार 27 जुलाई को ही इन दोनों टीमों के बीच पहला टी 20 मुकाबला खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टी 20 मुकाबला 28 जुलाई को ही खेला जाएगा। इसके बाद अंतिम और तीसरा टी 20 मुकाबला 30 जुलाई को खेला जाएगा।

IND vs SL भारत और श्रीलंका के बीच टी 20 सीरीज के ये सभी मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे। इस टी 20 सीरीज के बाद ही 2 अगस्त से ही इन दोनों ही टीमों के बीच फिर तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी। इस वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा वनडे मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। फिर इसके बाद आखिरी और तीसरा वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच ये वनडे के सभी मुकाबले कोलंबो में खेले जाएंगे।
IND vs SL हार्दिक पांड्या ने मांगा है वनडे सीरीज से ब्रेक :-
IND vs SL एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज से ब्रेक मांगा है। एक खबर के अनुसार हार्दिक पांड्या ने यह ब्रेक अपने निजी कारणों से मांगा है। इसके लिए उन्होंने नियमित कप्तान रोहित शर्मा को भी इसकी जानकारी दे दी है।

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम :- शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मोहम्मद सिराज.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारत की 15 सदस्यीय संभावित टीम :- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने हेड कोच बनते ही सीनियर खिलाड़ियों को हड़काया, रोहित- कोहली और बुमराह को नहीं देना चाहते ब्रेक