IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टी 20 सीरीज में क्लीन स्वीप किया है। इसके बाद ही अब भारत और श्रीलंका के बीच में तीन वनडे मुकाबलों की सीरीज खेली जाने वाली है। वहीं इन वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत 2 अगस्त से होने वाली है। वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने पहले ही अपनी टीम का एलान कर दिया था।

IND vs SL अब जैसे ही भारत ने श्रीलंका को टी 20 सीरीज में हरा दिया है तो श्रीलंका ने भी भारत के खिलाफ खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। इस वनडे सीरीज में भी चरिथ असलंका ही श्रीलंका टीम के कप्तानी करने वाले है। इसके अलावा ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज और तेज गेंदबाज दशुन शनाका को इस बार टीम में जगह नहीं दी गई है।
IND vs SL वनडे सीरीज के लिए तैयार है दोनों टीमें :-

IND vs SL टी 20 की सीरीज के समाप्त होने के बाद अब भारत और श्रीलंका के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 2 अगस्त से होने वाला है। इसके बाद फिर इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 4 अगस्त को खेला जाएगा। जबकि इस सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाएगा।

IND vs SL वहीं इस वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले कोलंबो में ही खेले जाएंगे। इस बार भारत के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा हैं। वहीं भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी रोहित शर्मा करने वाले है।
IND vs SL भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रीलंका की स्क्वॉड :-
चरिथ असलंका (कप्तान), पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, कामिंदु मेंडिस, जेनिथ लियानगे, निशान मदुश्का, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललागे, चमिका करुणारत्ने, महीश थीक्षाना, अकिला धनंजय, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना और असिथा फर्नांडो.
IND vs SL श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड :-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.
ये भी पढ़ें: सात्विक और चिराग ग्रुप में शीर्ष पर, अश्विनी और तनीषा का अभियान लगातार तीसरी हार के साथ हुआ समाप्त