भारत और वेस्टइंडीज के बीच 2 मैचों की टेस्ट और तीन मैचों की वनडे सीरीज का समापन हो चुका है। एक तरफ जहां भारतीय टीम ने मेजबान वेस्टइंडीज को 1-0 से टेस्ट सीरीज में तो दूसरी तरफ 2-1 के अंतर से वनडे सीरीज में शिकस्त दी। इन सब के बाद अब आज यानी 3 अगस्त से दोनों देशों के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन होने वाला है। इस सीरीज के तीन मैच कैरिबियाई जमीन पर होंगे। इसके बाद शेष दो मुकाबले अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले जाएंगे। टी-20 सीरीज की में भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या कप्तानी का जिम्मा संभालेंगे। दूसरी तरफ टीम वेस्टइंडीज की कमान रोवमेन पॉवेल के हाथों में होने वाली है। भारत के लिहाज से सबसे बड़ी बात ये है कि इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया है। इसके पीछे भारतीय टीम मैनेजमेंट की मंशा युवा खिलाड़ियों को विदेशी जमीन पर ज्यादा मौके देना है।
इस सीरीज के प्रसारण में भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक राहत भरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, भारत में टेस्ट और वनडे सीरीज को देखने के लिए फैंस को हिंदुस्तान में रात भर जागना पड़ रहा था, लेकिन टी-20 सीरीज में ऐसा नहीं होने वाला है। टी-20 सीरीज का प्रसारण भारतीय समयानुसार शाम 07:30 पर टॉस होगा, जबकि मैच की पहली गेंद 08:00 बजे डाली जाएगी। इस सीरीज को आप फ्री में टीवी पर डीडी स्पोर्ट्स के जरिए देख सकते हैं।
ये है शेड्यूल
पहला टी-20: 3 अगस्त- ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम, त्रिनिदाद (तरोबा)
दूसरी टी-20: 6 अगस्त- नेशनल स्टेडियम, गुयाना
तीसरी टी-20: 8 अगस्त- नेशनल स्टेडियम, गुयाना
चौथा टी-20: 12 अगस्त- ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
पांचवा टी-20: 13 अगस्त- ब्रोवार्ड काउंटी स्टेडियम, लॉडरहिल, फ्लोरिडा
ये भी पढ़ें: IND vs WI: टी-20 सीरीज की हो रही शुरुआत, जानिए मैच का समय और दोनों टीमों का स्क्वॉड
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on करें। इसके अलावा हमें Facebook, Twitter पर फॉलो व YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें।