IND Vs WI: विंडीज की टीम को इस साल अक्टूबर के महीने में भारत का दौरा करना है। इंडिया और वेस्टइंडीज (IND Vs WI) के बीच 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है, जिसकी शुरुआत 2 अक्टूबर से होगी। पहला मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा, जबकि दूसरा मैच 10 अक्टूबर से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा।
इस दौरे के लिए वेस्टइंडीज ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसमें 15 सदस्यीय दल का ऐलान किया गया है। तो चलिए जानते हैं कि इसमें किन खिलाड़ियों को जगह दी गई है।
2018-19 के बाद पहली बार दौरा कर रही है वेस्टइंडीज

वेस्टइंडीज की टीम 2018-19 के बाद पहली बार भारत के दौरे पर आ रही है। आखिरी बार उन्हें उस टेस्ट सीरीज में 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इस बार भारत की टीम ट्रांजीशन के दौर से गुजर रही है, जिसको देखते हुए उनका लक्ष्य इस बार अच्छा प्रदर्शन करने का होगा। विंडीज की कमान इस समय ऑफ स्पिन ऑलराउंडर रॉस्टन चेस के हाथों में है।
रॉस्टन चेस संभाल रहे हैं वेस्टइंडीज की कमान
चेस की कप्तानी में ही टीम को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों बुरी तरह से 3-0 से क्लीनस्वीप का सामना तो करना ही पड़ा था। इसके साथ ही वेस्टइंडीज की टीम अपने टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सबसे लोवेस्ट टोटल 26 रनों पर भी ढेर हो गई थी। इस बार उनका लक्ष्य भारत में होने वाली सीरीज में अपने प्रदर्शन को सुधारते हुए अच्छा प्रदर्शन करना होगा, क्योंकि उनकी कप्तानी भी इस सीरीज में दांव पर लगी होगी।
टेगनारायण चंद्रपॉल की हुई वापसी
वेस्टइंडीज के दिग्गज बल्लेबाज शिवनारायण चंद्रपॉल के बेटे टेगनारायण चंद्रपॉल को भी इस बार टीम में चुना गया है। ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए उन्हें टीम में जगह नहीं दी गई थी, लेकिन उनके पूर्व कप्तान क्रेग ब्रैथवेट से आगे बढ़ते हुए सेलेक्टर्स ने निर्णय लिया है कि अब युवा खिलाड़ियों पर भरोसा दिखाया जाएगा। उन्हें पहले भी मौका दिया जा चुका है, जहां उन्होंने ठीक-ठाक प्रदर्शन करके दिखाया था। इंडिया के खिलाफ उनकी परफॉर्मेंस एवरेज ही है।
खैरी पिएरे को भी मिला मौका
भारत के खिलाफ सबकॉन्टिनेंट में सीरीज खेली जा रही है, इसलिए वेस्टइंडीज ने स्पिन-हेवी टीम चुनने का प्रयास किया है। जिसके चलते स्पिन गेंदबाजों की वापसी हो रही है। खैरी पिएरे को टीम में जगह दी गई है।
उनके घरेलू क्रिकेट में अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें मौका दिया गया है। उन्हें एशिया में खेलने का अनुभव तो है, लेकिन वो सिर्फ व्हाइट बॉल में ही हैं। रेड बॉल क्रिकेट में उनके पास यहां पर खेलने का कोई एक्सपीरियंस नहीं है।
वेस्टइंडीज की टीम
रोस्टन चेज (कप्तान), जोमेल वारिकन (उपकप्तान), केवलोन एंडरसन, एलिक अथानाजे, जॉन कैम्पबेल, ताजेनारायण चंद्रपॉल, जस्टिन ग्रिव्स, शाई होप (विकेटकीपर), तेविन इमलाच, अल्जारी जोसेफ, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, एंडरसन फिलिप, खारी पियरे, जेडन सील्स.

