भारत टेस्ट क्रिकेट में कई ऐतिहासिक सफलताओं का गवाह रहा है, लेकिन कुछ हार ऐसी भी होती हैं जो सालों तक फैंस का दिल दुखाती हैं। खासकर तब, जब जीत महज कुछ रनों की दूरी पर हो और फिर भी टीम इंडिया टारगेट तक न पहुंच पाए। लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब भारत 193 रन का मामूली सा टारगेट हासिल नहीं कर सका और 22 रन से हार गया। रविंद्र जडेजा की जुझारू पारी के बावजूद टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा, जिसने करोड़ों फैंस का दिल तोड़ दिया।
ये पहली बार नहीं है जब भारत इतने छोटे टारगेट का पीछा करते हुए चूक गया हो। पिछले 10 सालों में भारत को चार बार ऐसे मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है, जब टारगेट 200 रन से भी कम था। हर बार उम्मीदें बड़ी थीं, लेकिन नतीजा निराशाजनक रहा। आइए नजर डालते हैं उन चार टेस्ट मुकाबलों पर जब भारत 200 से कम के टारगेट को भी चेज नहीं कर सका।
ये हैं वो 10 साल में हुए दो चार मैच जिनमें 200 से कम का टारगेट चेज़ करने में फेल हुआ भारत
4. 193 रनों का टारगेट, लॉर्ड्स टेस्ट 2025 (ENG vs IND)
2025 में लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को इंग्लैंड ने 193 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सके। रविंद्र जडेजा ने एक छोर संभालते हुए नाबाद 61 रनों की पारी खेली, लेकिन कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। भारत की पूरी टीम 170 रन पर सिमट गई और 22 रन से हार गई। यह हार खासतौर पर दुखद रही, क्योंकि भारत के पास टेस्ट जीतने का सुनहरा मौका था।
3. 147 रनों का टारगेट, वानखेड़े टेस्ट 2024 (IND vs NZ)
2024 में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को सिर्फ 147 रनों का टारगेट मिला था। लेकिन भारतीय बल्लेबाज हैरान करने वाले तरीके से लड़खड़ा गए और पूरी टीम महज 121 रनों पर ऑलआउट हो गई। इस हार ने सभी को चौंका दिया था, क्योंकि घरेलू मैदान पर भारत का प्रदर्शन हमेशा मजबूत रहा है। फिर भी टीम इंडिया यहां चौंकाने वाली हार का शिकार हुई।
2. 194 रनों का टारगेट, बर्मिंघम टेस्ट 2018 (IND vs ENG)
2018 में बर्मिंघम टेस्ट में इंग्लैंड ने भारत को जीत के लिए 194 रनों का टारगेट दिया था। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को जीत की उम्मीद दी, लेकिन अन्य बल्लेबाजों ने निराश किया। भारत की टीम 162 रनों पर सिमट गई और मुकाबला 31 रनों से हार गई। यह हार इसलिए भी चुभी, क्योंकि विराट कोहली उस सीरीज में शानदार फॉर्म में थे।
1. 176 रनों का टारगेट, गॉल टेस्ट 2015 (IND vs SL)
2015 में श्रीलंका के गॉल में भारत को 176 रन का आसान टारगेट मिला था। लेकिन रंगना हेराथ की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाजी ढेर हो गई। पूरी टीम सिर्फ 112 रन पर ऑलआउट हो गई और भारत को 63 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह हार भारतीय क्रिकेट के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं थी क्योंकि टारगेट बेहद छोटा था।
क्रिकेट से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi पर विजिट करते रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।