IND vs ENG: इंग्लैंड और भारत के बीच खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच को टीम इंडिया ने सफलतापूर्वक ड्रॉ करा लिया है। इसके अलावा उन्होंने मेजबानों को जारी सीरीज में अजेय बढ़त बनाने से भी रोक दिया है। लेकिन भारत ने इसी के साथ इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपने नाम कर लिया है। क्यूंकि भारतीय टीम ने उस रिकॉर्ड को अपने नाम किया है जिसपर आज तक ऑस्ट्रेलिया की टीम राज कर रही थी।
भारतीय टीम ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड :-

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के साथ खेले गए मैनचेस्टर टेस्ट मैच में अपनी दूसरी पारी में 350 रन बनाते ही टीम इंडिया ने एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया है। इसके चलते हुए अब भारत एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350+ स्कोर बनाने वाली टीम बन गई है। क्यूंकि भारतीय टीम ने अभी तक इस टेस्ट सीरीज में 7 बार 350+ स्कोर बना दिया है। वहीं इससे पहले एक टेस्ट सीरीज में कोई भी टीम 7 बार ऐसा नहीं कर पाई है। इसके चलते हुए अब भारत ने ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
भारत ने की ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत समाप्त :-

भारत से पहले किसी एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 350 प्लस स्कोर बनाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की टीम के नाम पर दर्ज था। क्यूंकि ऑस्ट्रेलियाई टीम ने किसी एक टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाने का करिश्मा किया था। लेकिन अब इस मामले में भारतीय टीम ने ऐसा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम को पछाड़ दिया है।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड की टीम के खिलाफ साल 1920-21 में खेली गई टेस्ट सीरीज में 6 बार 350+ स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था। वहीं इसके बाद फिर ऑस्ट्रेलिया ने दोबारा से साल 1948 में इंग्लैंड की टीम के ही खिलाफ टेस्ट सीरीज में 6 बार 350 प्लस स्कोर बनाए थे। इसके अलावा साल 1989 में एक बार फिर से ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड के ही खिलाफ 6 बार 350 प्लस स्कोर बनाए थे। तभी तो अब 105 सालों से चली आ रही ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत को समाप्त करके भारतीय टीम ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया है।
एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ स्कोर बनाने वाली टीमों के नाम :-
1 टीम इंडिया, इंग्लैंड, 2025, विदेश 7
2 ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, 1920/21, घरेलू 6
3 ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, 1948, विदेश 6
4 ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, 1989, विदेश 6
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।