टी20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब दो हफ्ते का समय बचा हुआ है। इस टूर्नामेंट की तैयारी के लिए भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज़ खेलेगी, ताकि तैयारियां पुख्ता की जा सकें।
इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच टी20 सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 21 जनवरी को खेला जाना है। दोनों टीमें पहला मैच जीतकर सीरीज़ में बढ़त बनाने के इरादे से उतरेंगी। तो चलिए जानते हैं कि नागपुर टी20 से पहले हेड-टू-हेड में कौन-सी टीम आगे है।
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर पिच रिपोर्ट

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम पर अगर पिच की बात करें, तो यहाँ अच्छी बैटिंग विकेट देखने को मिलती है, जहाँ बड़े शॉट्स आसानी से लगते हैं। हालाँकि गेंद पुरानी होने के बाद बड़े हिट्स लगाना थोड़ी मुश्किल ज़रूर होता है, लेकिन उसके बाद भी यहाँ बड़े स्कोर देखने को मिलते हैं, क्योंकि यहाँ की बाउंड्री भी छोटी हैं और गेंद आसानी से ट्रैवल करती है।
इस स्टेडियम में लाल मिट्टी की पिच का प्रयोग किया जाता है, इसलिए यहाँ पुरानी गेंद थोड़ी रुककर आती है, लेकिन ट्रू बाउंस होने के चलते बल्लेबाज़ी में ज़्यादा दिक्कत नहीं आती है। जिसके चलते यहाँ पर हाई-स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकते हैं।
चेज़ करते समय ड्यू तो ज़रूर आती है, लेकिन जैसे-जैसे गेम प्रोग्रेस होता है, पिच धीमी होती जाती है और बड़े हिट्स लगाना और मुश्किल होता जाता है। यही कारण है कि यहाँ पर टोटल डिफेंड करने वाली टीम ज़्यादा मैच जीतती है।
कैसा रहेगा मौसम?
इंडिया और न्यूज़ीलैंड के बीच पहले मैच के दौरान मौसम अच्छा रहने वाला है। इस दिन तापमान भी काफ़ी सुखद रहेगा। अगर तापमान की बात करें, तो यह 29 से 14 डिग्री के बीच रहेगा। वहीं ह्यूमिडिटी ज़्यादा नहीं रहने वाली है, जो लगभग 29% तक रह सकती है। इस मुकाबले में बारिश के चांस बिल्कुल भी नहीं हैं और हवा की रफ़्तार भी 9 किमी प्रति घंटे रहने वाली है।
विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम, नागपुर के आँकड़े
नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 13 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 9 बार टोटल डिफेंड करने वाली टीम ने, जबकि 4 बार चेज़ करने वाली टीम ने बाज़ी मारी है।
इस ग्राउंड पर अगर एवरेज स्कोर की बात करें, तो 159 रन है। वहीं अगर इस मैदान पर हाईएस्ट टोटल की बात करें, तो वह इंडिया के नाम है, जिन्होंने 2009 में (215/5 बनाम श्रीलंका) बनाया था। लोएस्ट स्कोर इंडिया (79/10 बनाम न्यूज़ीलैंड) का है।
इस मैदान पर दोनों टीमों का प्रदर्शन
इस मैदान पर अगर टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात की जाए, तो यहाँ टीम इंडिया ने 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 में उन्हें जीत मिली है और 2 में हार का सामना करना पड़ा है।
न्यूज़ीलैंड की टीम ने नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में अब तक 1 मैच खेला है और उसमें उन्होंने जीत दर्ज की है। साल 2016 के टी20 वर्ल्ड कप में खेले गए मैच में कीवी टीम ने भारत को 47 रनों से धूल चटाई थी।

