वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 (Women T20 World Cup 2024) का चौथा मुकाबला भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम के बीच (India Women vs New Zealand Women) दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मुकाबला इस टूर्नामेंट में दोनों टीमों का पहला मुकाबला होगा। दोनों टीमों की नजरें इस मुकाबले में जीत हासिल करके इस टूर्नामेंट में अपने सफ़र की शानदार शुरुआत करने पर होंगी।
गौरतलब हो कि, भारतीय महिला टीम ने अपना आखिरी टी20 मुकाबला एशिया कप 2024 फाइनल में श्रीलंका महिला टीम के खिलाफ 28 जुलाई को खेला था। उस मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा, न्यूजीलैंड ने अपना आखिरी मुकाबला 24 सितम्बर को ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के खिलाफ खेला था, जिसमें उन्हें हार झेलनी पड़ी थी।
वार्मअप मैच में भारतीय महिला टीम और न्यूजीलैंड महिला टीम का ऐसा रहा है प्रदर्शन
भारतीय महिला टीम ने वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने दोनों वार्मअप आसान अंतर से जीते। उन्होंने वेस्टइंडीज महिला टीम को 20 रनों से और दक्षिण अफ्रीका महिला टीम को 28 रनों से हराया। दूसरी ओर, न्यूजीलैंड महिला टीम ने वार्मअप मैच में दक्षिण अफ्रीका को 8 विकेट से हराया और इंग्लैंड के खिलाफ 5 विकेट से हार गए।
वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वास्त्रकार, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह, दयालन हेमलता, आशा सोभना, राधा यादव, श्रेयंका पाटिल, सजीवन सजना।
India Women vs New Zealand Women मैच में इन 5 भारतीय खिलाड़ियों पर होंगी सभी की नजरें
5. श्रेयंका पाटिल (Shreyanka Patil)

22 वर्षीय स्पिनर श्रेयंका पाटिल ने इस साल अन्तर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए भारत के लिए काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। वह अब फ्रंटलाइन स्पिनर भी बन चुकी हैं, जिन पर काफी दारोमदार रहता है। पाटिल ने अब तक 12 टी20 अन्तर्राष्ट्रीय मैचों में 3/19 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 16 विकेट चटकाए हैं। इसीलिए, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में उन पर सभी की नजरें बनीं रहेंगी।
4. शेफाली वर्मा (Shafali Verma)

भारतीय महिला टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जानी जाती हैं। 20 वर्षीय बल्लेबाज ने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 81 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 130.56 की स्ट्राइक रेट से 1948 रन बनाए हैं। यदि भारत को आगामी मुकाबला जीतना है, तो शेफाली का अच्छे फॉर्म में रहना बेहद जरूरी है।
3. दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma)

भारत की अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा अक्सर अपनी टीम के लिए गेमचेंजर साबित होती रहीं हैं। वह बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभागों में अपना महत्वपूर्ण योगदान देती हैं। उन्होंने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 117 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 1020 रन बनाए हैं और 131 विकेट चटकाए हैं।
2. स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)

अनुभवी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के ऊपर शेफाली वर्मा के साथ मिलकर अपनी टीम को पॉवरप्ले में अच्छी शुरुआत दिलाने का पूरा दारोमदार होगा। इसके अलावा, उनसे एक बड़ी पारी की भी उम्मीद होगी। उन्होंने पिछले कई सालों से भारतीय टीम को कई टी20 मैचों में जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।
मंधाना ने अपने टी20 अन्तर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 141 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 122.51 की स्ट्राइक रेट से 3493 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 26 अर्धशतक भी निकले हैं। उनके इन आंकड़ों के चलते भारतीय फैंस की नजरें उन पर टिकी रहेंगी।
1. हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur)

कप्तान होने के नाते हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) के ऊपर इस मुकाबले में पूरे क्रिकेट जगत की नजरें टिकी रहेंगी। इसके अलावा, वह लंबे समय बाद एक बार फिर से नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते दिखेंगी। हालाँकि, वार्मअप मैचों में उन्होंने इस नंबर पर बल्लेबाजी की थी, जिसके बाद टीम के हेड कोच अमोल मजूमदार ने कौर के नंबर 3 पर खेलने की पुष्टि की।
हरमनप्रीत कौर इस वीमेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ी होंगी, जो अपने टी20 इंटरनेशनल करियर में अब तक 173 मुकाबले खेल चुकी हैं। इस बीच, कौर ने 153 पारियों में 102 रनों की सर्वश्रेष्ठ पारी के साथ 3426 रन बनाए हैं और 32 विकेट भी हासिल किए हैं।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।