भारत के युवा स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर हेडिंग्ले में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पहले दिन शानदार शतक जड़ा। वह इस सीरीज में पहली बार भारतीय टेस्ट टीम की कमान भी संभाल रहे हैं और बतौर कप्तान डेब्यू पारी में ही शतक जड़कर उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली। अब वह टेस्ट कप्तानी डेब्यू पारी में शतक जड़ने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
भारतीय क्रिकेट इतिहास में कुछ ऐसे खास मौके रहे हैं, जब किसी खिलाड़ी ने कप्तान के तौर पर टेस्ट डेब्यू किया और पहली ही पारी में शानदार शतक जड़ दिया। यह कारनामा करना बेहद कठिन होता है क्योंकि कप्तानी की जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी में भी कमाल दिखाना आसान नहीं होता। अब तक भारतीय टेस्ट क्रिकेट में कुल चार ऐसे बल्लेबाज रहे हैं जिन्होंने इस दुर्लभ उपलब्धि को हासिल किया है। यहाँ हम आपको टेस्ट कप्तान के तौर पर डेब्यू पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची बताने जा रहे हैं।
ये है टेस्ट कप्तान के तौर पर डेब्यू पारी में शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की सूची
4. शुभमन गिल – 102* बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025
शुभमन गिल ने साल 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले में खेले गए टेस्ट मैच में बतौर कप्तान डेब्यू किया। इस मुकाबले में उन्होंने पहली पारी में पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद 102* रनों की शानदार पारी खेली। गिल की यह पारी भारतीय पारी की रीढ़ साबित हुई और उन्होंने कप्तान के तौर पर शानदार शुरुआत की। उनकी इस पारी में तकनीक, संयम और आक्रामकता का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिला। इस प्रदर्शन से उन्होंने दिखा दिया कि वह न केवल बल्लेबाजी में बल्कि नेतृत्व में भी भविष्य के बड़े खिलाड़ी साबित हो सकते हैं।
3. विराट कोहली – 115 बनाम ऑस्ट्रेलिया, एडिलेड, 2014
विराट कोहली ने 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में पहली बार कप्तानी करते हुए मैदान पर कदम रखा। पहली पारी में ही उन्होंने 115 रनों की जबरदस्त पारी खेली। उनकी इस पारी में शानदार ड्राइव्स, कट और पुल शॉट्स शामिल थे। कोहली का यह शतक उनकी कप्तानी के आत्मविश्वास की पहली झलक थी। हालांकि टीम को इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन कोहली ने इस पारी से सभी का दिल जीत लिया था।
2. सुनील गावस्कर – 116 बनाम न्यूजीलैंड, ऑकलैंड, 1976
भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में शुमार सुनील गावस्कर ने साल 1976 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में अपने कप्तानी डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 116 रन बनाए थे। गावस्कर की इस पारी में क्लासिकल स्ट्रोक्स और गजब की धैर्यशीलता देखने को मिली। उन्होंने इस मैच में अपनी टीम को मजबूत स्थिति में पहुँचाया। गावस्कर के इस शतक ने उन्हें न सिर्फ बेहतरीन सलामी बल्लेबाज के तौर पर बल्कि एक भरोसेमंद कप्तान के रूप में भी स्थापित किया।
1. विजय हजारे – 164* बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 1951
विजय हजारे पहले ऐसे भारतीय कप्तान थे, जिन्होंने कप्तानी डेब्यू करते हुए पहली ही पारी में शतक लगाया था। उन्होंने 1951 में इंग्लैंड के खिलाफ दिल्ली में खेले गए टेस्ट मैच में कप्तानी करते हुए पहली पारी में नाबाद 164 रन बनाए थे। हजारे की यह पारी भारतीय टेस्ट इतिहास की यादगार पारियों में गिनी जाती है। उन्होंने इस पारी में बेहतरीन तकनीक और धैर्य का प्रदर्शन किया और टीम को मजबूत स्कोर तक पहुँचाया। हजारे का यह शतक टेस्ट कप्तानी डेब्यू पर किसी भी भारतीय बल्लेबाज का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।