Test cricket: भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के बीच इस समय 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। वहीं इस समय ये दोनों टीमें टेस्ट क्रिकेट की सबसे मजबूत टीमों में से हैं। इसके अलावा जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो हर मुकाबला बेहद रोमांचक होता है। इसके अलावा इस बहुप्रतीक्षित सीरीज से पहले यह जानना काफी दिलचस्प होगा कि भारत के किन बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी व्यक्तिगत पारियां खेली हैं। आइए उन भारतीय बल्लेबाजों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।
1. करुण नायर :-
इस मामले में पहले पायदान पर करुण नायर का नाम आता है। इसके अलावा वह इस जारी टेस्ट सीरीज में साल 2017 के बाद वापसी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले उन्होंने साल 2016 में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ चेन्नई टेस्ट में 303 रन की पारी खेली थी।

उस समय पहली पारी में इंग्लैंड की टीम ने 477 रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में नंबर-5 पर बल्लेबाजी करने आए करुण नायर ने 381 गेंदों का सामना करते हुए यह शानदार पारी खेली थी। तब इस पारी में उन्होंने 32 चौके और 4 छक्के भी लगाए थे। इसके अलावा इस मैच में भारतीय टीम को पारी और 75 रनों से जीत मिली थी।
2. शुभमन गिल :-
इस सूचि में दूसरे पायदान पर भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा कप्तान शुभमन गिल का नाम आता है। उन्होंने अभी हाल ही में दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 269 रनों की शानदार पारी खेली थी।

इस मैच में उन्होंने 387 गेंदों का सामना करते हुए इन रनों को बनाया था। इस पारी में उनके बल्ले से 30 चौके और 3 छक्के भी देखने को मिले थे। इसके अलावा उनकी इस पारी के चलते हुए भारतीय टीम इस मैच को जीतने में भी सफल रही है।
3. विराट कोहली :-
इस सूचि में तीसरे स्थान पर भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का नाम आता है। इस दिग्गज ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 235 रनों की पारी खेली थी। इससे पहले इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 400 रन बनाए थे।

इसके बाद इन रनों के जवाब में नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए कोहली ने 340 गेंदों का सामना करते हुए यह शानदार पारी खेली थी। वहीं इस पारी में उन्होंने तब 25 चौके और 1 छक्का भी लगाया था। विराट की इस पारी के चलते हुए भारतीय टीम ने 631 रन बनाए थे। इसके बाद भारतीय टीम ने इस मैच को पारी और 36 रनों से जीता था।
4. विनोद कांबली :-
इस मामले में चौथे स्थान पर पूर्व भारतीय बल्लेबाज विनोद कांबली का नाम आता है। उन्होंने साल 1993 में इंग्लैंड टीम के खिलाफ वानखेड़े टेस्ट में खेलते हुए 224 रनों की इस शानदार पारी को खेला था। वहीं इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 347 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

इसके बाद इन रनों के जवाब में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने आए कांबली ने 411 गेंदों का सामना करते हुए इन रनों को बनाया था। उस समय उनकी इस पारी में 23 चौके भी आए थे। इसके बाद उनकी इस शानदार पारी के चलते हुए भारतीय टीम 591 रन बनाने में सफल रही थी। वहीं इस मैच को भारतीय टीम ने पारी और 15 रनों से जीत लिया था।
5. गुंडप्पा विश्वनाथ :-
इस सूचि में पांचवें पायदान पर एक और पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ का नाम आता है। साल 1982 में उन्होंने चेन्नई टेस्ट के दौरान इंग्लैंड की टीम के खिलाफ 222 रन की शानदार पारी खेली थी।

उनकी इसी पारी के दम पर भारतीय टीम तब 481/4 का स्कोर बनाने में सफल रही थी। इस मैच में तब नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए विश्वनाथ के बल्ले से 374 गेंदों में यह शानदार पारी आई थी। उन्होंने अपनी इस पारी में 31 चौके भी लगाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में इंग्लैंड की टीम 328 रन बनाने में सफल रही थी। वहीं उस समय यह मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था।