IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरा टेस्ट मैच खेला गया। इस मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने नया कीर्तिमान रच दिया है। इस मैच में वह वनडे क्रिकेट में 4000 रन के आंकड़े को छूने वाली तीसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। वहीं उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ मिताली राज और स्मृति मंधाना ने किया था। लेकिन अब हरमनप्रीत कौर इस खास लिस्ट में शामिल हो गईं हैं।
हरमनप्रीत कौर ने रचा नया इतिहास :-
भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने वनडे क्रिकेट में अपने 4000 रन पूरे कर लिए हैं। इन रनों को पूरा करने में उनको 149 वनडे मैचों की 129 पारियों का समय लगा। इसके अलावा वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 4 हजार रन पूरा करने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना हैं।
जिन्होंने केवल 95 पारियों में यह मुकाम हासिल किया था। इसके अलावा इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में कप्तान हरमनप्रीत ने शानदार शतक लगाया। इस मैच में उन्होंने 84 गेंदों पर 102 रनों की शानदार पारी खेली। इस शतकीय पारी में उनके बल्ले से 14 चौके भी देखने को मिले।
वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला खिलाड़ी :-
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। क्यूंकि इस मैच में उन्होंने अपना 7वां वनडे शतक सिर्फ 82 गेंद में ही पूरा कर लिया। इसके चलते हुए वह महिला वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज वनडे शतक लगाने वाली खिलाड़ी भी बन गईं हैं। जबकि दूसरा सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी हरमनप्रीत के ही नाम था। तब उन्होंने साल 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 85 गेंद में शतक पूरा किया था।
मिताली राज – 7.805 रन
स्मृति मंधाना – 4,588 रन
हरमनप्रीत कौर – 4,000+ रन
अंजुम चोपड़ा – 2.856 रन
दीप्ति शर्मा – 2,300 रन
भारत के लिए महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक :-
स्मृति मंधाना – 70 गेंद
हरमनप्रीत कौर – 82 गेंद
हरमनप्रीत कौर – 85 गेंद
जेमिमा रोड्रीगेज – 89 गेंद
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।