IPL: भारतीय क्रिकेट टीम के इन 5 खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय मैच में कई शतक लगाए हैं (Indian player not a single century in IPL) लेकिन आईपीएल में वे एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं। भारतीय क्रिकेट टीम की ताकत उनकी बल्लेबाजी रही है और दुनियाभर में टीम इंडिया की बल्लेबाजी का डंका बजता रहा है। भारतीय बल्लेबाजों ने इंटरनेशनल मैचों में जितने शतक लगाए हैं, शायद ही दूसरी टीम के बल्लेबाजों ने लगाए हैं। कई भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं, जिन्होंने आईपीएल में भी शतक लगाया है।
उनमें सचिन, विराट, रोहित, रैना और राहुल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के साथ साथ इंटरनेशनल मैचों में भी शतक लगाया है। आज के इस आर्टिकल में हम उन भारतीय खिलाड़ियों की बात करेंगे जिनके नाम इंटरनेशनल मैचों में तो शतक है लेकिन आईपीएल में उनके नाम एक भी शतक नहीं है।
Indian Player Not a Single Century in IPL
गौतम गंभीर
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज और मौजूदा वक्त में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर के नाम भी आईपीएल (IPL) में एक भी शतक नहीं है। उन्होंने 154 आईपीएल मुकाबलों में 36 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 93 रन का है। बता दें कि, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में गंभीर के नाम 20 शतक है, जिसमे टेस्ट में 9 और वनडे में 11 शतक दर्ज है।
युवराज सिंह
भारतीय टीम के दिग्गज हरफनमौला खिलाड़ी युवराज सिंह के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 17 शतक दर्ज हैं लेकिन उन्होंने आईपीएल (IPL) में एक भी शतक नहीं लगाए हैं। बता दें कि, आईपीएल में उनके नाम 13 अर्धशतक दर्ज है जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 77 रनों का है।
एमएस धोनी
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के नाम भी आईपीएल (IPL)में एक भी शतक नहीं है। उन्होंने 264 IPL मैचों में 24 अर्धशतक लगाए हैं और उनका बेस्ट स्कोर 84 रन का रहा है। वहीं इंटरनेशनल मैचों में धोनी ने 16 शतक लगाए हैं।
राहुल द्रविड़
टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ के नाम भी आईपीएल (IPL) में एक भी शतक नहीं है। वहीं इंटरनेशनल मैचों में द्रविड़ के नाम 48 शतक दर्ज हैं लेकिन उन्होंने 89 आईपीएल मुकाबलों में एक भी शतक नहीं लगाया है। बता दें कि, आईपीएल में उनके नाम 11 अर्धशतक हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 75 रनों का है।
सौरव गांगुली
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 38 शतक लगाए हैं। जिसमें वनडे में 22 और टेस्ट में 16 शतक है, लेकिन आईपीएल में गांगुली के नाम एक भी शतक नहीं है। उन्होंने 59 मैचों में 7 अर्धशतक लगाए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 91 रन है।
Latest Cricket News in Hindi, Latest Football News in Hindi, Latest Tennis News in Hindi और सभी Latest Sports News in Hindi के लिए हमारी वेबसाइट Sports Digest Hindi पर विजिट करें। इसके अलावा, खेल से सम्बंधित सभी ताजा खबरों पाने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।