साल 2026 की पहली भारतीय क्रिकेट टीम की घोषणा कर दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच 11 जनवरी से शुरू होने वाली वनडे सीरीज के साथ ही टीम इंडिया नए साल के अपने अभियान की शुरुआत करेगी। इस सीरीज के लिए चुने गए 15 खिलाड़ियों के नाम सामने आ चुके हैं। बीसीसीआई की सीनियर पुरुष चयन समिति ने शनिवार, 3 जनवरी को तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया। उम्मीद के अनुसार शुभमन गिल फिट होकर टीम में लौट आए हैं और एक बार फिर कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे। वहीं, मोहम्मद सिराज ने भी टीम में वापसी की है, जबकि नीतीश रेड्डी ने चयनकर्ताओं का भरोसा जीतते हुए टीम में जगह बनाई है।
शनिवार को सेलेक्शन कमेटी ने किया स्क्वाड का चयन
शनिवार को बीसीसीआई की चयन समिति ने ऑनलाइन बैठक के जरिए इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का चयन किया। उम्मीद के अनुसार, टीम में अधिकांश वही खिलाड़ी शामिल हैं जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में खेले थे। हालांकि, इस बार टीम में शुभमन गिल की वापसी हुई है और वह एक बार फिर केएल राहुल से कप्तानी की जिम्मेदारी संभालेंगे।
हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ ऋतुराज गायकवाड़ दूसरे ODI मैच में 83 गेंदों में 105 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। लेकिन इस बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी इनको न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जाने वाले वनडे स्क्वाड में जगह नहीं मिल पाई है
भारत की ODI स्क्वाड :
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल
नोट: श्रेयस अय्यर की उपलब्धता बीसीसीआई सीओई से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर निर्भर है।
IND vs NZ: वनडे सीरीज का शेड्यूल
- 11 जनवरीः पहला वनडे, वडोदरा
- 14 जनवरीः दूसरा वनडे, राजकोट
- 18 जनवरीः तीसरा वनडे, इंदौर

