भारतीय टीम ने हाल में ही अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेली है। इस सीरीज को टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में 3-0 के अंतर से अपने नाम किया। इसके बाद टीम इंडिया की टी-20 विश्वकप तक कोई भी सीरीज नहीं है। इस साल होने वाले टी-20 विश्वकप के बाद भारतीय टीम को जुलाई में श्रीलंका के दौरे पर जाना है। यहां पर भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी।
श्रीलंका दौरे में टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ 3 वनडे और 3 टी-20 मुकाबले खेलने हैं। माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए टीम इंडिया के चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर नए स्क्वॉड का ऐलान कर सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजीत अगकर इस श्रीलंका सीरीज के लिए युवा टीम को भेज सकते हैं। जिसमें अनुभवी खिलाडियों को स्क्वॉड में शामिल नहीं किया जाएगा।
हार्दिक कप्तान तो गिल हो सकते हैं उपकप्तान
आगामी टी-20 विश्वकप 2024 के बाद भारतीय टीम को उसके कुछ ही दिनों में श्रीलंका के दौरे पर जाना होग। ऐसे में टीम इंडिया के सेलेक्टर चाहेंगे कि इस दौरे के लिए बिल्कुल नई टीम भेजी जाए। चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर जुलाई में होने वाली भारत-श्रीलंका सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को कप्तान और शुभमन गिल को उपकप्तान बना सकते हैं। हांलाकि हार्दिक पांड्या ने तो टी-20 फॉर्मेट में कप्तानी की है लेकिन शुभमन गिल के उपकप्तानी के तौर पर नया अनुभव होगा।
भारतीय टीम में इस वक्त शुभमन गिल एक युवा ओपनर बल्लेबाज की भूमिका निभा रहे हैं। वर्तमान समय में गिल भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में ओपन करते हैं। साल 2023 इस युवा बल्लेबाज के लिए शानदार रहा है। खासकर वनडे क्रिकेट में गिल ने बल्ले से खूब रन बरसे। उनके इसी अचीवमेंट की बदौलत भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने गिल को साल 2023 के लिए प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब से नवाजा गया था। गिल को भारतीय टीम का स्पोर्ट स्टाप भविष्य के स्टार बल्लेबाज के रूप में देख रहा है। जिसके चलते साल 2024 के जुलाई में होने वाले श्रीलंका सीरीज के लिए गिल को उप-कप्तानी भी दी जा सकती है।
श्रीलंका दौरे के लिए भारत की संभावित टीम
हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), श्रषभ पंत (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मुकेश कुमार, आवेश खान और अर्शदीप सिंह
ये भी पढ़ें: ICC टेस्ट टीम ऑफ द ईयर का हुआ ऐलान, रोहित-विराट को नहीं मिली जगह
स्पोर्ट्स से जुड़ी अन्य खबरें जैसे, cricket news और football news के लिए हमारी वेबसाइट hindi.sportsdigest.in पर log on