Tuesday, July 15
WI VS AUS: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सीरीज के तीसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम को 176 रन से हराकर 3 मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया टीम के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने इतिहास रच दिया है। क्यूंकि उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी के दौरान हैट्रिक ली है। इसके चलते हुए वह पिंक बॉल टेस्ट में ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज भी बन गए हैं। चलिए उनकी गेंदबाजी और आंकड़ों पर भी एक नजर डाल लेते हैं।

बोलैंड ने की घातक गेंदबाजी :-

Scott Boland
स्कॉट बोलैंड ने वेस्टइंडीज की पहली पारी के दौरान भी 13.1 ओवर गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर 3 विकेट लिए थे। इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में 2 ओवर गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन देकर इन तीन विकटों को हासिल किया था। इस बीच उन्होंने इनमें से एक ओवर मेडन भी डाला था। इसके अलावा वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में उन्होंने जस्टिन ग्रीव्स (11), शमर जोसेफ (0) और जोमेल वार्रिकन (0) के विकेट लेकर यह हैट्रिक पूरी की थी।

टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के 10वें गेंदबाज बने बोलैंड :-

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले बोलैंड 10वें गेंदबाज बने हैं। इसके बाद अब वह फ्रेड स्पॉफोर्थ (बनाम इंग्लैंड, 1879), ह्यू ट्रंबल, (बनाम इंग्लैंड, 1902 और 1904 में 2 हैट्रिक), जिमी मैथ्यूज (बनाम दक्षिण अफ्रीका, 1912, एक ही टेस्ट में 2 हैट्रिक), लिंडसे क्लाइन (बनाम दक्षिण, 1958), मर्व ह्यूज (बनाम वेस्टइंडीज, 1988), डेमियन फ्लेमिंग (बनाम पाकिस्तान, 1994), शेन वॉर्न (बनाम इंग्लैंड, 1994), ग्लेन मैकग्राथ (बनाम वेस्टइंडीज, 2000), और पीटर सिडल (बनाम इंग्लैंड, 2010) की सूची में शामिल हो गए हैं।

ऐसा है बोलैंड का टेस्ट करियर :-

Australia cricket team
स्कॉट बोलैंड ने साल 2021 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। तब से लेकर अभी तक उन्होंने 14 टेस्ट की 27 पारियों में 16.53 की औसत के साथ कुल 62 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने 1 टेस्ट मैच में कुल 10 विकेट (दोनों पारियों को मिलाकर) लेने का कारनामा भी किया है। जबकि उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 428 विकेट लिए हैं।

सर्वश्रेष्ठ औसत वाले गेंदबाज भी हैं बोलैंड :-

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज बोलैंड का गेंदबाजी औसत 16.53 है। वहीं यह साल 1915 के बाद के सभी गेंदबाजों (जिन्होंने कम से कम 2,000 गेंदे की हैं) में सबसे बेहतर है। उनके बाद ऑस्ट्रेलिया के बर्ट आयरनमॉन्गर आते हैं। जिन्होंने 14 टेस्ट में 17.97 की औसत से कुल 74 विकेट लिए थे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने दर्ज की जीत :-

Australia cricket team
ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपनी पहली पारी में 225 रन बनाए थे। इसके बाद इन रनों के जवाब में मेजबान टीम सिर्फ 143 रन ही बना पाई थी। इसके बाद पहली पारी में बढ़त हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 121 रन ही बनाए। इसके बाद जीत के लिए मिले 204 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज की टीम सिर्फ 14.3 ओवर में ही 27 रनों पर ढेर हो गई। इसके अलावा वेस्टइंडीज की दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क ने 6 विकेट और स्कॉट बोलैंड ने हैट्रिक ली।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version