IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड की टीम के बीच इस समय तीसरा टेस्ट मैच लॉड्स में खेला जा रहा है। वहीं इस टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 251 रन बना लिए हैं। इस समय क्रीज पर जो रूट 99 रन और बेन स्टोक्स 39 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा पहले दिन भारतीय गेंदबाज नीतीश रेड्डी ने अपने एक ही ओवर में 2 विकेट लिए थे। जबकि रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह को भी 1-1 सफलता मिली थी। लेकिन अब ऋषभ पंत की चोट ने टीम इंडिया की परेशनी बढ़ा दी है।
कितनी गंभीर है ऋषभ पंत की चोट :-
लॉड्स टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन के दौरान भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उनको उंगली में चोट लग गई है। इस बीच पंत पहले दिन के दूसरे सेशन के शुरुआत में ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद उनको मैदान से बाहर जाना पड़ा था।

इसके बाद उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग के लिए बुलाया गया था। क्यूंकि पंत इसके बाद मैदान पर वापस नहीं लौटे। लेकिन इस बीच पंत की चोट कितनी गंभीर है, इसे लेकर कोई अधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन इसके बाद पंत दोबारा से मैदान पर नहीं आए। इससे साफ अंदाजा लगाया जा रहा है कि उनकी चोट गंभीर हो सकती है।
लॉर्ड्स टेस्ट से बाहर हुए तो बढ़ेगी भारत की मुश्किल :-
इस बीच अगर ऋषभ पंत की चोट गंभीर हुई और वह लॉड्स टेस्ट से बाहर होते हैं तो भारतीय टीम की मुश्किलें काफी बढ़ जाएगी। क्यूंकि पंत इस टेस्ट सीरीज में भारत के लिए काफी अहम हैं। क्यूंकि उन्होंने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शानदार शतक लगाया था।

इसके बाद उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच में भी काफी तूफानी बल्लेबाजी की थी। तभी तो अब इस तीसरे टेस्ट के पहले दिन के दूसरे सेशन में ही पंत का चोटिल होना भारतीय टीम के लिए बड़ा झटका है। वहीं इससे अब भारतीय टीम की मुश्किलें बढ़ जाएंगी।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।