Indian Women Team To Meet PM Modi: भारत की महिला क्रिकेट टीम वनडे वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 7 लोक कल्याण मार्ग स्थित उनके आवास पर मिलने पहुंची है। इस दौरान ये सभी भारतीय खिलाड़ी फॉर्मल ड्रेस पहने हुए और वर्ल्ड कप ट्रॉफी लेकर PM के घर पहुंची थी। क्यूंकि अब इस दौरान का उनका फोटो और वीडियो सामने आ रहे हैं। इस बीच हम बता देना चाहते हैं कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय महिला टीम ने पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीतकर इतिहास रचा है।
वर्ल्ड चैंपियन टीम से मिले पीएम मोदी :-

इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला वर्ल्ड कप की चैंपियन भारतीय क्रिकेट टीम की मेजबानी की। इस बीच उन्होंने भारतीय टीम को ऐतिहासिक जीत के लिए बधाई दी। इस टूर्नामेंट में लगातार 3 हार और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद उनकी शानदार वापसी की जमकर तारीफ की है।

इसके बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साल 2017 में प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को याद किया। तब वह बिना ट्रॉफी के उनसे मिली थीं और अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं।
स्मृति मंधाना ने बताया पीएम मोदी को प्रेरणा :-
इसके अलावा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उन्हें प्रेरित किया और वे सभी के लिए प्रेरणा रहे हैं। इसके बाद भारतीय टीम की स्टार ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने कहा कि वह प्रधानमंत्री से मिलने का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रही थीं।

इसके अलावा उन्होंने साल 2017 में पीमा मोदी से हुई अपनी मुलाकात को भी याद किया, क्यूंकि तब प्रधानमंत्री ने उनसे कहा था कि वो सब कड़ी मेहनत करते रहें और तभी वो अपने सपने को पूरा कर सकेंगी। इसके बाद सभी खिलाड़ियों ने ट्रॉफी के साथ पीएम मोदी के साथ फोटोशूट कराया। इसके बाद पूरी भारतीय महिला टीम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पूरी टीम के प्लयेर की सिग्नेचर वाली एक जर्सी गिफ्ट की थी। इस जर्सी का नंबर-1 था और इस पर नमो लिखा था।
भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर जीता पहला खिताब :-

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इस बार महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर अपना पहला खिताब जीता था। क्यूंकि इससे पहले भी भारतीय महिला टीम ने साल 2005 और 2017 में वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई थी। लेकिन दोनों बार उनको हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी है।
स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम, और ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

