Wednesday, July 16

INDW vs SAW: तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 10 विकेट से हरा दिया है। इस मुकाबले में भारत की तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर और स्मृति मंधाना के नाबाद अर्धशतक की मदद से भारतीय टीम ने अफ्रीका को हराकर अब सीरीज को बराबर कर लिया है। इस मुकाबले में तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने 13 रन देकर 4 विकेट लेकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की।

image source : X

INDW vs SAW वहीं इन तीन मैचों की सीरीज का एक मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। इसके अलावा एक मुकाबला दक्षिण अफ्रीका की टीम ने जीता था जबकी इस मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है। इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम 17.1 ओवर में केवल 84 रनों के स्कोर पर ही आल आउट हो गई। इस मुकाबले में पूजा वस्त्राकर ने 4 विकेट लिए है जबकी राधा यादव ने भी 3 बल्लेबाजों को आउट किया।

INDW vs SAW स्मृति मंधाना का लगातार शानदार प्रदर्शन :-

INDW vs SAW इस मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज पूजा वस्त्राकर ने अपने 4 ओवर के स्पेल में केवल 13 रन देते हुए 4 बल्लेबाजों को आउट किया। इसके अलावा इस मुकाबले में राधा यादव ने भी अपने 3 ओवर के स्पेल में 3 विकेट लिए। जबकि दीप्ति शर्मा, अरुंधति राय और श्रेयांक पाटिल ने भी इस मुकाबले में एक – एक विकेट अपने नाम किया।

image source : X

INDW vs SAW इसके जवाब में जब भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के दिए हुए छोटे से लक्ष्य को बनाने के लिए मैदान पर आई तो इस मुकाबले में शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने बिना विकेट गंवाए भारत को 10 विकेट से जीत दिला दी। वहीँ इस टी 20 सीरीज का पहल मुकाबला दक्षिण अफ्रीका ने जीता था। जबकी दूसरा मुकाबला बारिश की वजह से रद्द हो गया था। वहीं अब तीसरे मुकाबले को भारतीय टीम ने 10 विकेट से जीत लिया है।

INDW vs SAW स्मृति मंधाना ने जीता आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का खिताब :-

INDW vs SAW इस मुकाबले में भारतीय पारी की बात करे तो शेफाली वर्मा ने 25 गेंद पर 3 चौके की मदद से नाबाद 27 रन बनाए। वहीं स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में 40 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 54 रनों की नाबाद पारी खेली। स्मृति मंधाना लगातार मुकाबलों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

image source : X

INDW vs SAW तभी तो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इस सीरीज में अपने शानदार खेल के दम पर ही स्मृति मंधाना ने जून 2024 का आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड भी जीता है। वहीं अगर पुरुषों में इस अवार्ड की बात करें तो भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा को पछाड़ते हुए इस अवार्ड को जीता है। यह पहला मौका है जब भारत ने महिला और पुरुष दोनों ही वर्गों में इस अवार्ड को जीता है।

INDW vs SAW स्मृति मंधाना ने लगाया 24वां T20 इंटरनेशनल अर्धशतक :-

INDW vs SAW स्मृति मंधाना ने इस मुकाबले में नादिन डी क्लार्क की गेंद पर छक्का लगाकर विजयी रन बनाकर भारत को इस मुकाबले में जीत दिला दी। टी 20 के इस छोटे फॉर्मेट में दक्षिण अफ्रीका पर भारत की यह सबसे बड़ी जीत थी। इस मुकाबले को भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका से 10 विकेट से और 55 गेंद रहते हुए जीता है।

image source : X

इस रन चेज के आखिरी समय में अपनी शानदार फॉर्म में दिख रही मंधाना ने 10वें ओवर में छक्का लगाया। वहीं इस मुकाबले में अगले ओवर में उन्होंने दो चौके और एक छक्का लगाकर मैच को ही समाप्त कर दिया। वहीं इस मुकाबले में स्मृति मंधाना ने अपने टी 20 करियर का 24वां टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक लगाया।

ये भी पढ़ें: गंभीर के हेड कोच बनते ही टीम इंडिया के बैटिंग और बॉलिंग कोच में भी होगा बदलाव, गौतम गंभीर ने इन दिग्गजों से साधा संपर्क

Share.

Sports Content Writer लाखन सैनी (Lakhan Saini) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में लिखने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Exit mobile version