INDW vs SAW: श्रीलंका में चल रही महिला ODI ट्राई सीरीज़ के दूसरे मुकाबले में भारत महिला टीम ने साउथ अफ्रीका महिला टीम को 15 रनों से हराकर टूर्नामेंट में शानदार जीत दर्ज की। यह मैच दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला साबित हुआ, लेकिन आख़िरी बाज़ी भारत के हाथ लगी। स्नेह राणा को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच के अवार्ड से सम्मानित किया गया।

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने बनाए 276 रन

INDW vs SAW/Getty Images

भारत महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया और 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 276 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया। बल्लेबाज़ों ने जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए टीम को मज़बूत स्थिति में पहुँचाया। टॉप ऑर्डर से लेकर मिडिल ऑर्डर तक, सभी ने अहम योगदान दिया। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन प्रतीका रावल  ने 78 रनों की पारी खेली और वह इसी के साथ सबसे कम पारियों में 500 रन बनाने वाली दुनिया की पहली बल्लेबाज भी बन गई हैं।

साउथ अफ्रीका ने की कड़ी टक्कर, लेकिन चूकी 15 रन से

INDW vs SAW/Getty Images

जवाब में साउथ अफ्रीका महिला टीम ने भी ज़बरदस्त संघर्ष किया और रन चेज़ में दम दिखाया। लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों की कसी हुई गेंदबाज़ी और दबाव में फील्डिंग ने अंत में बाज़ी पलट दी। पूरी साउथ अफ्रीकी टीम 261 रनों पर ऑलआउट हो गई और 15 रनों से मुकाबला हार गई।

स्नेह राणा को मिला प्लेयर ऑफ़ द मैच

भारतीय महिला टीम की इस जीत में अहम भूमिका निभाने वाली स्नेह राणा को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया। इस मुकाबले में उन्होंने अपनी घातक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को धराशाई कर दिया और 43 रन देकर कुल 5 विकेट अपने नाम किए।

स्पोर्ट्स से जुड़ी ताजा खबरों के लिए Sports Digest Hindi के साथ जुड़े रहें और हमें यूट्यूबफेसबुकइंस्टाग्रामऔर ट्विटर (X) पर भी फॉलो करें।

Share.

Sports Content Writer शिव मंगल सिंह (Shiv Mangal Singh) एक स्पोर्ट्स कंटेंट राइटर हैं, जो खेलों की दुनिया की बारीकियों को समझने और उसे सरल, सटीक और प्रभावशाली अंदाज में पेश करने के लिए जाने जाते हैं। वे क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस और अन्य खेलों की ख़बरें लिखने में महारत रखते हैं। उनकी लेखनी का उद्देश्य पाठकों को ताजा और सटीक जानकारियों के साथ अपडेट रखना है।

Leave A Reply

Exit mobile version